अगर आपके पास भी बहुत सारी बिछिया रखी हुई है और अब आप उन पुरानी बिछियां का इस्तेमाल नहीं करती हैं, यही नहीं आप इन पुरानी बिछिया को फेंकने का मन बना रही है, तो फेंकने से पहले यह खबर जरूर पड़े, क्योंकि आज हम आपको इन पुरानी बिछिया का सही तरीके से रीयूज करने का तरीका बताएंगे, जिससे आप एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। आईए जानते हैं इन बिछिया को रीयूज करने का सही और आसान तरीके।
बिछिया को रीयूज करने का सही तरीका
महिलाएं अपने लुक को खास बनाने के लिए पैरों में बिछिया पहनती हैं, लेकिन अगर आपकी बिछिया पुरानी हो गई है, तो अब आप इन पुरानी बिछिया से फिंगर रिंग बना कर पहन सकती हैं। इसे आप अपनी उंगली में फिट कर हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। यह आपको नया और एलिगेंट लुक देने में मदद करेगी। इस तरह की बिछिया को आप अपने हाथों की किसी भी उंगली में पहन सकती हैं। यही नहीं अगर आपके पास फ्लावर वाली बड़ी बिछिया है, तो वह भी आप अपने हाथों की उंगलियों में पहन सकती हैं।
पुरानी बिछिया से ब्लाउज के बटन बनाएं
यही नहीं पुरानी बिछिया का आप ब्लाउज के बटन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल अधिकतर महिलाएं नए और स्टाइलिश ब्लाउज बनवाती हैं। ऐसे में ब्लाउज के बटन भी नग वाले और डिफरेंट चुनना पसंद करती हैं, तो अब आप पुरानी बिछिया का बटन के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके ब्लाउज लुक को शानदार और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे। इससे आपका फिजूल खर्च भी बच सकेगा और नया लुक भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:हर तरह की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये 5 डिजाइनर ब्लाउज के स्लीव, बढ़ेगी खूबसूरती
राखी मेकिंग कंपटीशन याडेकोरेशन में करेंबिछिया का इस्तेमाल
अगर आपके बच्चे के स्कूल में राखी मेकिंग कंपटीशन या कोई खास प्रोजेक्ट चल रहा है, तो उस दौरान आप इन बिछिया का इस्तेमाल कर खूबसूरत राखी या प्रोजेक्ट को डेकोरेट कर सकती हैं। यही नहीं अगर आपकी सोसाइटी में कोई भी फंक्शन है और उस दौरान थाली डेकोरेशन का आयोजन रखा गया है, तो भी आप इन बिछिया का इस्तेमाल कर थाली या किसी भी चीज को डेकोरेट कर सकती है। इन सभी टिप्स की मदद से आप अपनी पुरानी बिछिया का नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:T Strap Footwear For Women: ऑफिस में एथनिक ड्रेस के साथ शामिल करें ये टी स्ट्रेप वाले फुटवियर, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - pinterest
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों