How to reuse of waste vaseline: वैसलीन या पेट्रोलियम जेली एक ऐसी चीज है, जिसे कई लोग सर्दियों के मौसम में अपना साथी बना लेते हैं। ठंड के मौसम में जब होंठ या स्किन फटने लगते हैं, तो वैसलीन का इस्तेमाल करना लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है।
लेकिन यह भी देखा जाता है ठंड का मौसम खत्म होते ही कई लोग वैसलीन को फेंक देते हैं या किसी कोने में रख देते हैं। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि बेकार पड़े वैसलीन के इस्तेमाल से घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको बेकार वैसलीन के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। बेकार वैसलीन के इस्तेमाल से घर के कई मुश्किल काम को चंद मिनटों में आसान बना सकते हैं।
फर्नीचर को पॉलिश करें
आज के समय में लगभग हर घर में लकड़ी का फर्नीचर जरूर होता है। यह अक्सर देखा जाता है कि लकड़ी की कुर्सी, टेबल, बेड या अलमारी में स्क्रैच के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बेकार वैसलीन के इस्तेमाल से फर्नीचर में पड़े स्क्रैच के निशान चंद मिनटों में गायब करके उसे चमका सकते हैं। फॉलो करे ये स्टेप्स-
- सबसे पहले वैसलीन में से लेकर फर्नीचर पर अच्छे से लगा लें।
- अब इसे करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद पॉलिश ब्रश या साफ कपड़े से वैसलीन को पॉलिश कर लें।
- फर्नीचर को पॉलिश करने के बाद कुछ समय के लिए धूप में में रख दें।
शीशे से स्क्रैच के निशान को साफ करें
कार के शीशे, आइना, खिड़की आदि के शीशे में स्क्रैच लगाना आम बात है। इन चीजों में स्क्रैच लगाने से कई बार गंदे और भद्दे नजर आते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि किसी भी शीशे में लगे स्क्रैच के निशान को हटाने के लिए बेकार वैसलीन का इस्तेमाल करना बेस्ट उपाय हो सकता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले वैसलीन में से लेकर स्क्रैच वाले हिस्से पर लगाकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 2 मिनट बाद साफ कपड़े या पॉलिश ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
- अगर एक बार में निशान नहीं हटते हैं, तो इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।
- बेकार वैसलीन के इस्तेमाल से मोबाइल स्क्रीन में लगे स्क्रैच को भी हटा सकते हैं।
लेदर की चीजों को पॉलिश करें
चमड़े के बैग, जूते, बेल्ट या फिर पर्स को पॉलिश करने के लिए आप हर रोज शूज पॉलिश क्रीम का इस्तेमाल करते होंगे। कई बार इन चीजों को पॉलिश करने के लिए आप 50-100 रुपये भी देते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि बेकार वैसलीन के इस्तेमाल से इन चीजों को आसानी से चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले वैसलीन में से लेकर बैग, जूते या बेल्ट में अच्छे से लगा लें।
- अब पॉलिश ब्रश से अच्छे से रगड़कर पॉलिश कर लें।
- लेदर की चीजों को पॉलिश करने के बाद कुछ समय के लिए धूप में रख दें।
इन चीजों में भी इस्तेमाल करें
बेकार वैसलीन को आप अन्य कई मुश्किल चीजों को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- जंग लगे नट बोल्ट को खोलने में परेशानी हो रही है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर जैकेट, जींस, बैग आदि की चैन ठीक से खुल और बंद नहीं हो रही है, तो उसके लिए भी आप बेकार वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप वैसलीन को चैन पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चमकाने के लिए भी बेकार वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों