herzindagi
how to reuse damaged immersion rod at home

पानी गर्म करने वाली रॉड खराब हो गई है, तो फेंकने की बजाय इस तरह से करें घर में इस्तेमाल

अगर आप भी रॉड खराब होने के बाद फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि आज हम आपको खराब रॉड को फिर से इस्तेमाल करने के आसान टिप्स बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-12-01, 08:00 IST

ठंड का मौसम शुरू होते ही रॉड का इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है। जिन लोगों के घर में गीजर नहीं है, उनके लिए रॉड से ही पानी गर्म करना सबसे अच्छा होता है। लेकिन हर रोज पानी गर्म होने की वजह से रॉड जल्दी खराब भी हो जाती है। ऐसे में लोग रॉड ठीक करवाने की बजाय नया खरीदना ही बेहतर समझते हैं, क्योंकि इसे बनवाना उन्हें महंगा पड़ता है। अगर आपके घर में भी रॉड खराब हो गई है और आप इसे फेंकने वाले हैं, तो ऐसा न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर में खराब रॉड को फिर से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताएंगे।

लैंप बनाएं

how to reuse damaged immersion rod at

  • रॉड के राउंड डिजाइन की मदद से आप घर में ही लैंप भी बना सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आप गत्ते की मदद से लैंप का कवर बनाएं।
  • अब एक बल्क को रॉड से प्लास्टिक की वायर के साथ बांध दें।
  • अब स्टैंड के लिए आप गत्ते से ही एक छोटा सा स्टैंड तैयार करें और इससे रॉड को बांध दें।
  • यह यूनिक डिजाइन हर किसी को अच्छा लगेगा।
  • विंड चाइम बनाने का यह सबसे आसान तरीका है।

विंड चाइम

विंड चाइम

  • घर में अनोखे तरीके से बनी हुई चीजें, आपके घर को अलग बनाती हैं।
  • अगर आप घर की बालकनी में कुछ यूनिक चीजें लगाना चाहते हैं, तो आप रॉड की मदद से विंड चाइम बनाएं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक मोटे गत्ते को गोल डिजाइन में काट लेना है।
  • इसके बाद बाद रस्सी की मदद से आप इसमें रॉड लटकाएं।
  • रॉड के चारों तरफ आप घूंघरू या अलग-अलग तरह के कपड़ों वाले लटकल भी लगा सकते हैं।
  • अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो चम्मच भी लगा सकते हैं।
  • इस अनोखे डिजाइन से लोगों की नजर नहीं हटेगी।

इसे भी पढ़ें- How To Reuse Cardboard Boxes: कपड़ों के खाली डिब्बों को फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल

गमला सजाने में कैसे करें इस्तेमाल

how to reuse damaged immersion rod

  • रॉड बहुत मजबूत होती है, इसलिए यह अगर आप गमले में इस्तेमाल करते हैं, तो हमेशा वैसे का वैसे ही रहेगा।
  • रॉड डिजाइनर होती है, इसलिए अगर आप गमले में इसे लगाते हैं, तो यह अट्रैक्टिव लगता है।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको रॉड को वायर से अलग करना है।
  • अगर आप मनी प्लांट के लिए रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वायर को न हटाएं।
  • मनी प्लांट रॉड को कवर करते हुए रॉड और वायर के चारों तरफ कवर हो जाएगा।
  • लोगों को आपका यह आइडिया अच्छा लगेगा।
  • यह गार्डन सजाने का अच्छा तरीका है।

इसे भी पढ़ें- Reuse Paint Container: पेंट के छोटे खाली डिब्बों को फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, Wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।