herzindagi
repurpose steel glass

घर में बेकार पड़े स्टील के गिलास को ऐसे करें रियूज

पुराने पड़े स्टील के गिलास की मदद से आप काफी कुछ चीजें बना सकती हैं। चलिए जानें कैसे आप स्टील के गिलास को रियूज कर सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 14:47 IST

स्टील के गिलास में जंग लगने के कारण इसका इस्तेमाल करना हम बंद कर देते हैं। कई लोग ऐसे गिलास को फेंक भी देते हैं। अगर आपके घर में भी स्टील के गिलास मौजूद हैं तो इसे फेंकने की जगह आप इसका सही इस्तेमाल करके अपने घर के लिए कुछ खास चीजें बना सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे स्टील के गिलास को दोबारा रियूज कर सकती हैं। 

स्टील के गिलास को बनाएं फूलदान 

bebebf glass flower vase hand blown glass

फूलदान का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसका दोबारा इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको स्टील के गिलास की मदद से फूलदान भी बना सकते हैं। आप चाहे तो स्टील के गिलास को कलर करके उस पर स्टोन लगा सकते हैं। इसके बाद आप इसे डाइनिंग टेबल पर रख सकते हैं। इसमें छोटे फूल रखें और समय- समय पर फूलों को बदलते रहें। 

स्टील के गिलास को बनाएं कैंडल स्टैंड

old glass as candle holder

स्टील के गिलास को आप अपने पसंद के हिसाब से या फिर गोल्डन कलर करके उसे कैंडल स्टैंड भी बना सकती हैं। कैंडल स्टैंड हम सबी आजकल अपने घर में इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको गिलास को ऊपर रखना है और ग्लू की मदद से छोटे कैंडल को गिलास पर चिपका देना है। ऐसे में आपको कैंडल स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: रसोई में पड़े पुराने स्‍टील के गिलास से करें ये काम

स्टील के गिलास में रखें चम्मच

अगर आपके पास भी चम्मच रखने का होल्डर नहीं है तो आप अपने पुराने गिलास में चम्मच रख सकती हैं। इसके लिए आपको अपने गिलास को अच्छे से साफ कर लेना होगा। इसके बाद आपका गिलास तैयार है और इस में चम्मच रख सकती हैं। स्टील के गिलास पर कांच का स्टोन लगाकर उसे सजा भी सकती हैं। इस तरीके के गिलास देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आपका पुराना स्टील के गिलास खराब भी नहीं होगा और आप इसका इस्तेमाल भी कर लेगें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: प्‍लास्टिक के खाली डिब्‍बों का फिर से करती हैं इस्‍तेमाल तो अपनी ये आदत बदल लें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

 

 

Image Credit - Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।