Yellow Stains In Plastic Tiffin Box: लड़कियों को अलग-अलग तरह के टिफिन खरीदने का बहुत शौक होता है। उन्हें डिफरेंट कलर्स के लंच बॉक्स रखना पसंद होता है, लेकिन आप कितनी भी अच्छी क्वालिटी का टिफिन क्यों ना खरीद लें, लेकिन समय के साथ वह पीला पड़ ही जाता है। इस तरह के टिफिन को ऑफिस, कॉलेज या स्कूल कहीं भी ले जाना शर्मिंदगी भरा हो सकता है। आप अपने साथियों के साथ खुलकर खाना भी नहीं खा पाते।
अक्सर ज्यादा तेल मसाले वाला खाना प्लास्टिक टिफिन बॉक्स में रखने से उनका रंग पीला पड़ने लगता है और उनमें पीले धब्बे भी नजर आने लगते हैं। अगर आपके महंगे टिफिन बॉक्स में भी अब पीले-पीले निशान नजर आने लगे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर एक ऐसा धांसू हैक वायरल हो रहा है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के आसानी से अपने प्लास्टिक के टिफिन को साफ कर सकते हैं। आइए जानें, पीले पड़ चुके प्लास्टिक के टिफिन को कैसे साफ करें?
किन चीजों की जरूरत होगी?
- पेपल टॉवल
- साबुन
- पानी
प्लास्टिक के टिफिन को कैसे साफ करें?
- इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी ट्रिक वायरल हो रही है, जिसमें बिना घिसे पीले पड़ चुके प्लास्टिक के टिफिन को चमकाने की खास ट्रिक बताई गई है। इस ट्रिक के मुताबिक, आपको सबसे पहले पेपर टॉवल का एक टुकड़ा लेना है। इसे अपने टिफिन के साइज के हिसाब से ही काटें।
- अब टिफिन में इतना पानी भरें कि उसमें पेपर टॉवल डूब जाए। इसके बाद इसी पानी में लिक्विड सोप डालें।
- टिफिन का लिड लगाकर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद, बॉक्स को अच्छे से शेक करें।
- सभी चीजों को डालकर 10 मिनट के लिए टिफिन को छोड़ दें।
- बाद में इसे डिटर्जेंट और गरम पानी की मदद से क्लीन करें।
ऐसे साफ करें प्लास्टिक के बर्तन
- इसके अलावा आप बेकिंग सोडा की मदद से भी आप अपने पीले पड़ चुके प्लास्टिक के बर्तनों को साफ कर सकते हैं।
- विनेगर और डिटर्जेंट के घोल में हल्का गरम पानी डालकर पीले पड़ चुके प्लास्टिक के बर्तनों को साफ किया जा सकता है। इससे सभी दाग और गंदगी निकल जाएगी।
- डिटर्जेंट और गरम पानी का घोल भी प्लास्टिक के बर्तनों को अच्छे से साफ कर सकता है। इसे बाद में स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
यह भी देखें- टिफिन बॉक्स से नहीं छूट रहा है हल्दी का दाग तो ये टिप्स आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों