How To Remove Ink Stains: बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म पर इंक के दाग लगना आम बात है। कई बार पेन का ढक्कन खुला रह जाता है, तो काफी बार बच्चे गलती से स्याही गिरा लेते हैं। इसके अलावा, दोस्तों के साथ खेलते हुए भी कई दफा यूनिफॉर्म पर इंक का निशान पड़ जाता है। ऐसे में, उनके यूनिफॉर्म पर लगे इंक के गहरे दाग को छुड़ाने में काफी परेशानी होती है। आमतौर पर लोग इन दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा, सिरका या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर बार ये तरीके उतने असरदार नहीं होते हैं। इसी क्रम में चलिए आज हम आपको एक ऐसा आसान घरेलू उपाय बताते हैं, जिससे बिना किसी झंझट के इंक के दाग मिनटों में साफ हो सकते हैं।
यूनिफॉर्म पर लगे इंक के दाग को इस एक चीज से करें साफ
अगर आपके बच्चे की यूनिफॉर्म पर इंक के दाग लग गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे छुड़ाने के लिए एक बेहद कारगर चीज नींबू है, जिससे दागों को तुरंत साफ किए जा सकते हैं। इसमें प्राकृतिक एसिड होता है, जो स्याही को घोलने में मदद करता है। यह एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और कपड़े को नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह बेकिंग सोडा और सिरके से ज्यादा प्रभावी और आसान उपाय है।
यूनिफॉर्म पर लगे इंक के दाग को कैसे हटाएं?
- नींबू का रस लगाएं: सबसे पहले आधे कटे नींबू से दाग वाली जगह पर सीधा रस लगाएं।
- हल्के हाथ से रगड़ें: कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें ताकि नींबू का रस दाग के अंदर तक पहुंच सके।
- थोड़ी देर छोड़ दें: इसे 5-10 मिनट तक कपड़े पर लगा रहने दें, ताकि नींबू का एसिड दाग को तोड़ सके।
- गुनगुने पानी से धोएं: अब दाग वाले हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें।
- साबुन से सफाई करें: अगर दाग पूरी तरह नहीं निकला हो, तो हल्का डिटर्जेंट लगाकर हाथ से धो लें।
- धूप में सुखाएं: कपड़े को प्राकृतिक धूप में सुखाने से दाग पूरी तरह साफ हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-इंक पेन, स्याही या लिंट...ऐसे छुड़ाएं हल्के रंग के चादर और पिलो कवर पर लगे जिद्दी दाग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों