How to Remove Grass From Tulsi Plant: बारिश का मौसम पौधों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह वक्त नए पौधे लगाने के लिए बेस्ट माना जाता है। इस मौसम में पौधे हरे-भरे बने रहते हैं। वहीं, इस मौसम में पौधों के साथ कुछ एक्ट्रा घास भी उग आती है। इनकी वजह से पौधे की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। घास को खींचकर हटाने के बाद भी वह बार-बार उग आती है। ऐसे में समझ ही नहीं आता कि क्या करना चाहिए?
बारिश के बाद तुलसी का पौधा बहुत ही हरा-भरा नजर आता है, लेकिन इसके साथ ही उसकी जड़ के पास फालतू घास जमा होने लगती है। इसे हटाना अगर आपको भी मुश्किल लगता है, तो आप इसे कुछ आसान तरीकों से हटा सकते हैं। आइए जानें, तुलसी के पौधे से घास कैसे हटाएं?
यह भी देखें- घर में लगी तुलसी अगर दे ये संकेत तो आने वाला है धन
अगर आपके तुलसी के पौधे में भी बारिश के बाद ढेर सारी घास उग गई है, तो आप उसे दूर करने के लिए घर पर खुद ही एक घोल तैयार कर सकते हैं। इससे आपके पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होगा। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और विनेगर मिला लें। इसके बाद, इसमें हल्का गुनगुना पानी भी मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह तुलसी से घास अलग करने वाला घोल तैयार हो जाएगा।
तुलसी की जड़ से घास को अलग करने क लिए आपको सावधानी से घास पर तैयार घोल को स्प्रे करना होगा। इसे पौधों पर स्प्रे ना करें। इसे 2-3 दिन तक लगातार स्प्रे करें। इससे आपके पौधे से घास दूर हो जाएगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- ऐसे गमले में कभी ना लगाएं तुलसी का पौधा, कभी नहीं होगा विकास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।