How To Remove Mealybugs From Basil: तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे को घर के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। हर गार्डनिंग लवर के प्लांट कलेक्शन में तुलसी का पौधा जरूर होता है। दूसरे पौधों की ही तरह तुलसी के पौधे पर भी कीड़ों को अटैक हो जाता है। ऐसे में कीड़ों को भगाने के लिए हर कोई केमिकल से बने कीटनाशकों का इस्तेमाल करना सही नहीं समझता। इससे तुलसी के पौधे को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आप केमिकल की जगह घरेलू नुस्खों की मदद से कीड़ों को भगा सकते हैं।
अगर आपके तुलसी के पौधे में भी कीड़ों ने अटैक कर दिया है, तो आप उन्हें भगाने के लिए देसी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन में पड़ी एक चीज की मदद से आप कीड़ों को भगा सकते हैं। आइए जानें, तुलसी के पौधे से कीड़े भगाने के लिए क्या करें?
यह भी देखें- तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव
छाछ और दही दोनों ही फर्मेंटेड डेयरी प्रोडक्ट्स होते हैं। इनमें लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया होता है। यह अपने एसिडिक नेचर की वजह से कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होता। इससे उन्हें नुकसान होता है। छाछ और दही में मौजूद सूक्ष्मजीव पौधों पर लगने वाले फंगस को भी खत्म करते हैं। इससे पौधे की इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है।
तुलसी के पौधे से कीड़ों को भगाने के लिए 1 चम्मच दही या आधा कप छाछ को 1 लीटर पानी में मिला लें। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। आपका कीड़े भगाने वाला स्प्रे बनकर तैयार हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
तुलसी के पौधे पर छाछ या दही वाले इस घोल को सुबह या शाम के वक्त स्प्रे करें। इसे तभी स्प्रे करें, जब सीधी धूप ना हो। इससे पौधा खराब नहीं होगा और उस पर नई पत्तियां भी आएंगी। इसे हफ्ते में 1 बार दोहराएं। इससे कीड़ों का खात्मा होगा।
यह भी देखें- Tulsi Plant Care: हर दिन तेजी से झड़ रहे हैं तुलसी के पत्ते, तो हो सकते हैं ये 3 कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।