पार्टी से लौटते ही महंगी ड्रेस से आने लगी है पसीने की बदबू, घर पर इस 1 चीज से दूर करें महक...नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत

How To Get Extreme Smell Out of Clothes: क्या आपके भी महंगे कपड़ों से पार्टी से लौटने के बाद बदबू आने लगती है? कपड़ों की बदबू को आप बिना ड्राई क्लीनिंग के भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। आइए जानें, कपड़ों से पसीने की बदबू बिना ड्राई क्लीनिंग के कैसे दूर करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-02, 17:07 IST
How To Get Extreme Smell Out of Clothes

How to Remove Sweat Odours from Clothes: महंगे कपड़े पहनने का शौक तो सभी को होता है। शादी-पार्टी में अक्सर लोग बहुत ही महंगे और हैवी आउटफिट्स पहनते हैं। इन्हें पहनने के बाद असली चैलेंज सामने आता है। महंगे कपड़ों को अगर आप गर्मियों में पहन रहे हैं, तो पसीने के चलते कपड़ों से स्मेल आने लगती है। अगर इन्हें ड्राई क्लीन नहीं करवाया, तो कपड़ा हमेशा के लिए खराब हो जाता है।

बार-बार कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाना बहुत ही महंगा साबित होता है। ऐसे में लोग ड्राई क्लीन का सस्ता ऑप्शन खोजने लगते हैं। अगर आपके भी महंगे कपड़ों से पसीने या किसी और चीज की बदबू आने लगी है और आप बिना पैसा खर्च किए, उसे क्लीन करना चाहते हैं, तो आपको एक वायरल हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, महंगे कपड़ों से पसीने की बदबू कैसे दूर करें?

  • कोई भी सस्ती वोदका
  • पानी

महंगे कपड़ोंं की बदबू दूर करने वाला घोल

महंगे कपड़ों से अगर पसीने की बदबू आने लगी है, तो उसे दूर करने के लिए आपको घर पर ही एक घोल तैयार करना होगा। इसके लिए आपको कोई भी सस्ती वोदका लेनी है। अगर आपके पास कोई पुरानी या एक्सपायर वोदका है, तो आप उसे भी यूज कर सकते हैं। इसे एक स्प्रे बॉटल में डालें। इसकी बराबर मात्रा में ही इसमें पानी भी मिला लें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। आपका बदबू दूर करने वाला घोल बनकर तैयार हो जाएगा।

कपड़ों से बदबू कैसे दूर करें?

महंगे कपड़ों की बदबू को दूर करने के लिए उन्हें एक हैंगर में टांगे। अब इस स्प्रे को उन जगहों पर छिड़कें, जहां से ज्यादा बदबू आती है। इसे अंडरआर्म्स वाले हिस्से पर भी स्प्रे करें। दरअसल, वोडका में मौजूद अल्कोहल दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बेअसर करता है। इससे धुएं और शरीर की दुर्गंध को दूर किया जा सकता है। इसे डालने के बाद, कपड़े को हवा में सूखने दें। इसके बाद, आप कपड़ों को अलमारी में स्टोर कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

take care of these things

  • ध्यान रहे इस घोल की मदद से केवल कपड़ों की गंध दूर होती है। उन्हें इससे साफ नहीं किया जा सकता।
  • कपास, लिनन और ऊन जैसे फैब्रिक पर वोडका का घोल ज्यादा अच्छे से काम करता है।
  • सिल्क जैसे फैब्रिक पर इसका इस्तेमाल ना करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP