Kapde Se Aane Wali Badboo Ko Kaise Door Karein: बारिश का मौसम जितना सुहावना होता है उतनी ही समस्याएं भी लेकर आता है। क्या आपने सोचा है कि आपने ढेर सारे कपड़ों को धोकर धूप में सुखाने के लिए डाल दिया। लेकिन अचानक बारिश के कारण आधे सूखे कपड़े गीले हो गए हैं। अब ऐसे में हम इन्हें फटाफट उठाकर शेड वाली जगह पर फैलाते हैं। कहने को तो ये कपड़े बरसात से बच जाते हैं। लेकिन अगर इन्हें अच्छी धूप या हवा न मिलें, तो उसमें से एक अजीब बदबू आने लगती हैं। कई बार तो स्मेल इतनी तेज होती है, कि इन्हें दोबारा से धुलने का काम करना पड़ता है। यह समस्या लगभग हर घर में देखने को मिल जाती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग कमरे में कपड़ों को फैलाकर पंखा चला देते हैं। वहीं कुछ लोग मौसम को देखते हुए इन्हें वॉश करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर इस समस्या से बच सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बारिश में गीले हुए कपड़ों से आने वाली बदबू को रोक सकते हैं।
बारिश में गीले हुए कपड़े से कैसे दूर करें बदबू? ( Natural hack to get rid smell from wet clothes)
कपड़ों से आने बदबू को दूर करने के लिए अधिकतर लोगों उन्हें दोबारा से धुल देते हैं। वहीं कुछ लोग बाजार में मिलने वाले महंगे परफ्यूम या फैब्रिक फ्रेशनर का छिड़काव करते हैं। हालांकि यह तरीका कपड़ों की बदबू को दूर करता है। लेकिन धीरे-धीरे ये कपड़े के फैब्रिक को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीकों से उन्हें बदबू वाली समस्या से बचा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल बगीचे और किचन में रखी दो चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें-आम खाते-खाते बच्चे ने पोंछ लिया स्कूल यूनिफॉर्म पर हाथ, इन तरीके से करें साफ... नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत
नीम की पत्ती और कॉफी बीज का करें इस्तेमाल (Neem Powder hack to get rid smell from wet clothes)
कपड़ों से नमी की बदबू हटाने के लिए आप नीम की पत्ती और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती है। इन दोनों चीजों के पाउडर को बनाकर इसमें टेलकम पाउडर को मिक्स करें। तीनों चीजों से तैयार मिश्रण से एक चम्मच पाउडर लेकर उसका घोल बनाएं। घोल को स्प्रे बोतल में भरकर कपड़ों पर छिड़के। लेकिन ध्यान दें यह हैक हल्के गीले कपड़ों के लिए कारगर है।
कपड़ों को धोते समय करें यह काम, नहीं आएगी बदबू
बारिश के मौसम कपड़ों को धुलते समय उन्हें नीम के पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले नीम को पानी में डालकर उबालें। अब उबले हुए पानी को छानकर उसमें नॉर्मल पानी मिलाकर कपड़ों को कुछ देर के लिए डुबाएं। अब कपड़ों को निकालकर धूप में अच्छे से सुखाएं। यह हैक गीले कपड़े पर पनपने वाले फंगस को रोकने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से बढ़ रहा है बिजली का बिल? इस 1 आसान हैक से करें कंट्रोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों