सर्दियों में अक्सर सुबह और रात के समय कार चलाने पर शीशे पर भाप जम जाती है। जिससे कार चालक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार इस परेशानी की वजह से कार को कंट्रोल पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी इस परेशानी से जूझना पड़ता है तो यह जानना बेहद जरूरी है कि इसका कारण क्या है।
सर्दियों में क्यों जमती है भाप
सर्दियों के मौसम में जब टेंपरेचर में गिरावट होती है तो कार के अंदर शीशे में भाप जमने लगती है। ऐसा अक्सर कार को चलाते समय होता है, जिस वजह से कार चालक को परेशानी होती है। कार के मिरर पर भाप जमने का मुख्य कारण भीतर और बाहर के तापमान में अंतर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार में लगा कांच ठंडा होता है। इसके साथ ही बाहर के मौसम का तापमान भी कम होता है। लेकिन जब कार में लोग बैठते हैं तो गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर बढ़ जाता है और दोनों टेेंपरेचर में फर्क हो जाता है।
भाप जमने पर अपनाएं ये तरीके (How to remove fog from car glass )
कार में सफर करते दौरान हम सभी ऑक्सीजन लेते और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते समय नमी को भी छोड़ते हैं। जिससे भाप जमने लगती है जानिए इसे दूर करने के उपाय
खिड़की को थोड़ा डाउन कर दें
आप कुछ समय के लिए विंडो को डाउन कर सकते हैं। ऐसा करने से बाहर की ठंडी हवा कार (ड्राई क्लीनिंग) के अंदर आएगी और नमी को दूर करने में मदद करेगी जिससे बाहर और अंदर का तापमान में कोई खास अंतर नहीं रह जाएगा।
इसे भी पढ़े- वुलेन कोट को धोते वक्त होती है परेशानी तो फॉलो करें ये टिप्स
एसी ऑन करें
ठंड के मौसम में लोग कार का एसी ऑन ही नहीं करते हैं। लेकिन आप एसी ऑन कर कार में जमने वाली भाप को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा आप बीच-बीच एसी को ऑन कर उसे खराब होने से बचा सकते हैं।ब्लोअर की सेटिंग में करें बदलाव
सर्दी में कार के ब्लोअर को विंडशील्ड पर सेट कर दें। ऐसा करने पर एसी की हवा सीधा विंडो पर लगी शील्ड (लिंट रिमूव करने के टिप्स) पर जाएगी जिससे कार में मौजूद भाप खत्म हो जाएगी। ऐसा करने से कार चलाते समय केबिन में हल्की गर्माहट बनी रहती है।
इसे भी पढ़े-नए सॉक्स को एक बार धोने पर निकल आए हैं रोएं, तो छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये सिंपल तरीके
इंजन की हीट पावर का करें यूज
विंटर सीजन में कार के इंजन का तापमान काफी कम हो जाता है लेकिन लंबी दूरी का सफर करने पर इंजन का टेंपरेचर बढ़ जाता है ऐसे में आप इंजन की गर्मी का यूज कर भाप को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको एसी की सेटिंग में कुछ चेंज करने होगे। एसी को कूल की जगह हीट पर लगा लें और ब्लोअर की सेटिंग को विंडशील्ड की ओर कर दें। ऐसा करने से बिना खिड़की खोले भाप हट जाएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों