How To Clean Tiles: घर छोटा हो या बड़ा, लगभग हर व्यक्ति चाहत है कि घर में एक बालकनी ज़रूर हो। सुबह-सुबह बाहर का नज़ारा देखना हो या फिर शाम के समय बालकनी में बैठकर नाश्ता करने का एक अलग ही मज़ा होता है। लेकिन बालकनी में बैठना तब मुश्किल हो जाता है जब टाइल्स पर किसी चीज का दाग लगा हो और वो दूर से ही दिखाई देने लगे।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बालकनी की टाइल्स पर मौजूद किसी भी दाग को आसानी से चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। आइए जानते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें (Baking Soda Uses)
अभी तक आपने बेकिंग सोडा का इस्तेमाल टाइल्स साफ करने, भोजन बनाने या फिर कपड़ा साफ करने में ही इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप बालकनी की टाइल्स पर लगे किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा से आप सब्जी का दाग, चाय का दाग, पक्षी का मल आदि दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले बालकनी से सभी सामान को बाहर निकाल लें।
- इसके बाद एक मग पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब इसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करके पानी से धो लें।
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से करें साफ (Hydrogen Peroxide Uses)
जी हां, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड की मदद से भी जिद्दी से जिद्दी दाग को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। अगर टाइल्स येलो कलर की हो गई है तो आप उसे चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल आपको ध्यान पूर्वक करना चाहिए, क्योंकि यह ज्वलनशील पदार्थ भी है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक लीटर पानी को गुनगुना कर लें।
- अब इस पानी में हाइड्रोजन पैरॉक्साइड लिक्विड को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण को टाइल्स पर अच्छे से छिड़काव करके लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या पुराने टूथब्रश से साफ करके पानी से धो लें।
- इससे बालकनी की टाइल्स एकदम क्लीन हो जाएगी।
सिरके और गर्म पानी का करें इस्तेमाल(Vinegar Uses For Cleaning)
सिरके का इस्तेमाल आपने भोजन बनाने में कई बार इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आपको यह भी बता दें कि इसके इस्तेमाल से टाइल्स में लगे किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक लीटर पानी को गर्म कर लें।
- अब इसमें सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और टाइल्स पर अच्छे से छिड़काव करके छोड़ दें।
- लगभग 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करके पानी से धो लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@bondcleaningincanberra,mynordicrecipes)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों