herzindagi
How do you get dust out of carpet

नमी के कारण कालीन से आने वाली तेज बदबू को कैसे करें दूर ?

क्या आप मानसून में कालीन से आने वाली स्मेल से परेशान हैं? जानें कि घर में कालीन की बदबू से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-22, 12:11 IST

लिविंग रूम से लेकर बच्चों के कमरे में फर्श पर कालीन बिछाते हैं। यह न सिर्फ शोभा को बढ़ाते हैं बल्कि पूरे माहौल में एक अलग सी रौनक रहती हैं। कमरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए समय-समय पर कालीन को साफ करना काफी जरूरी होता है। लेकिन यह समस्या मानसून में बढ़ जाती है। इस दौरान न सिर्फ सीलन की वजह से कमरे से अजीब सी स्मेल आने लगती है बल्कि कालीन भी बदबू करने लगता है, जिसकी वजह से पूरा माहौल खराब हो जाता है। घर के डोरमैट की अपेक्षा कालीन को साफ करना मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि इसे आसानी से धोया और सुखाया नहीं जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे दूर कर सकती हैं।

कालीन को मानसून में कैसे साफ करें

मानसून के दौरान कालीनों पर धूल, नमी और बदबू का खतरा बहुत ज्यादा होता है। मानसून के दौरान कालीन से बदबू और धूल हटाने के लिए कुछ सुझाव इस प्रकार हैं।

कालीन को जल्दी से सुखाएं

नमी वाले मौसम में अगर आपका कालीन गीला हो जाता है, तो अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए वैक्यूम या तौलिये का इस्तेमाल करें। कालीन को सुखाने में बिल्कुल भी देरी न करें। ऐसा करना कालीन को बदबूदार बना सकता है।

इसे भी पढ़ें- क्लीनिंग में इन चार तरीकों से करें बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल

मोल्ड और फफूंदी हटाने के लिए अपनाएं ये तरीका

How to remove odors from carpet naturally during monsoon

मानसून के मौसम में नमी की वजह से गीली चीजों पर कम समय में मोल्ड और फफूंदी लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए कालीन को रोजाना साफ और हवा लगाएं। कालीन डीह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें कालीन से नमी को सोख लेते हैं, जिससे मोल्ड, फफूंदी और बदबू का जोखिम कम हो जाता है।

बेकिंग सोडा छिड़कें

नमी को दूर करने के लिए कालीन पर बेकिंग सोडा छिड़ककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद तौलिया या वैक्यूम से साफ करें।

एसेंशियल ऑयल स्प्रे करें

कालीन से आने वाली गंध को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल (जैसे टी ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल या लेमन ऑयल) को पानी में मिलाएं। इसके बाद बदबू से निपटने के लिए कालीन पर स्प्रे करें।

वेंटिलेशन बढ़ाएं

कमरों में लगी खिड़कियां और दरवाजे को बंद रखने के बजाय खोलकर रखें। इससे नमी और बदबू कम करने में मदद मिलेगी। कालीन से धूल और एलर्जी को हटाने के लिए फिल्टर वाले वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें।

मानसून के मौसम में ध्यान रखें ये बातें

हवा के प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए फर्नीचर को दीवारों से दूर रखें।

मेन डोर पर पानी और धूल को रोकने के लिए डोर मैट और गलीचे का उपयोग करें।

हार्ड केमिकल का उपयोग करने से बचें, क्योंकि वे कालीन के रेशों को नुकसान पहुंचा सकते हैं या गंध को कालीन में गहराई तक पहुंचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- नमी के कारण कपड़े से आने लगी अजीब गंध, मसालदानी में रखें इन मसालों का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।