Tips to remove oil stain from bedsheet: अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी कोई सिर में तेल लगाकर सोता है, तो तकिया या बेडशीट में तेल का दाग लग ही जाता है।
बेडशीट यह तकिया में लगे तेल का दाग इतना जिद्दी होता है कि बार-बार साफ करने के बाद ही नहीं हटता है। अगर तेल का दाग सफेद बेडशीट पर लग जाए तो बेडशीट खराब भी हो जाता है।
अगर आप भी तेल के दाग की वजह से बेडशीट को फेंकने या किसी कोने में रखने जा रहे हैं, तो फिर हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
बेकिंग सोडा से तेल का दाग साफ करें (Uses of baking soda at home)
खाना बनाने या घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। इसके अलावा चाय, कॉफ़ी, सब्जी या हल्दी के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आपने कई बार किया होगा। ऐसे में आपको बता दें बेडशीट में लगे तेल के दाग को भी बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
- अब इसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस और पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
- इसके बाद मिश्रण को दाग लगे हिस्से पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद हाथों से रगड़कर बेडशीट को साफ कर लें।
विनेगर के इस्तेमाल से ऑयल का दाग साफ करें (Vinegar for cleaning)
विनेगर जिसे कई लोग सिरके के नाम से भी जानते हैं। कई लोग विनेगर का इस्तेमाल व्यंजन को स्वदिष्ट बनाने में करते हैं तो कई लोग घर की साफ-सफाई में भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से रंगीन बेडशीट से लेकर सफेद बेडशीट में लगे तेल के दाग को आसानी से साफ कर कसते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच विनेगर को डालें।
- अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस या 1 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे मिक्स कर लें।
- इसके बाद 1/2 कप पानी को डालकर घोल तैयार कर लें।
- अब मिश्रण को हल्का गुनगुना करने के बाद दाग वाले हिस्से पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या हाथों से रगड़कर साफ कर लें।
अमोनिया पाउडर के इस्तेमाल से दाग को साफ करें (Amonia powder uses for cleaning)
अमोनिया पाउडर एक बेस्ट क्लीनिंग सलूशन है। इसके इस्तेमाल से कपड़े से लेकर बेडशीट में लगे जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बेडशीट में लगे चाय, कॉफ़ी, सब्जी या हल्दी के दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालें।
- अब इसमें 2-3 चम्मच पानी और 1 चम्मच नींबू के रस को डालकर गाढ़ा मिश्रण बना लें।
- इसके बाद मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश रगड़कर साफ कर लें।
इन टिप्स को भी फॉलो करें
घर में मौजूद अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से बेडशीट में लगे दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप ब्लीच पाउडर या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड के इस्तेमाल से भी दाग को साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों