herzindagi
know how to remove cylinder marks from tiles with ammonia powder

टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह 1 नुस्खा

अगर आप भी टाइल्स पर लगे सिलेंडर के दाग से कुछ अधिक परेशान रहते हैं, तो इस 1 घरेलू चीज के इस्तेमाल से महज 5 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं।  
Updated:- 2023-12-08, 19:30 IST

How to remove cylinder marks from tiles: यह अक्सर देखा जाता है कि टाइल्स पर सिलेंडर को रखने से निशान पड़ जाते हैं। टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान इतने जिद्दी होते हैं कि कई बार-बार पानी से साफ करने के बाद नहीं हटते हैं।

टाइल्स पर सिलेंडर के निशान पड़ने के कारण टाइल्स भी गंदी दिखाई देती है। कई बार निशान पड़ने के कारण किचन का लुक भी बेकार दिखाई देता है। यह समस्या सिर्फ किचन ही नहीं, बल्कि सिलेंडर को अन्य स्थान पर रखने से भी होता है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान को हटाकर टाइल्स को चमका सकते हैं। आइए जानते कैसे?

अमोनिया पाउडर का करें इस्तेमाल 

tips to remove cylinder marks from tiles with ammonia powder

जिस एक चीज के इस्तेमाल से टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान को हटाने की बात हो रही है उसका नाम अमोनिया पाउडर है। जी हां, इसके इस्तेमाल से टाइल्स में लगे किसी भी दाग को चंद मिनटों में साफ करके चमका सकते हैं। अगर अमोनिया पाउडर घर में नहीं है, तो आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 बर्तन में 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर डालें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इसके बाद मिश्रण में पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा घोल बना लें।
  • अब मिश्रण को निशान वाले स्थान पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

अमोनिया पाउडर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

यह विडियो भी देखें

remove cylinder marks from tiles with ammonia powder

खाना बनाने, कपड़ों की सफाई या घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि अमोनिया पाउडर और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से टाइल्स में लगे सिलेंडर के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 बाउल में 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर और 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच नींबू के रस को डालें। इसके बाद पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब मिश्रण को निशान वाले स्थान पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: बेकिंग सोडा निशान के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और अमोनिया पाउडर उसे साफ करता है।

अमोनिया पाउडर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करें 

cylinder marks from tiles with ammonia powder

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड दाग को साफ करने के लिए एक बेस्ट विकप्ल माना जाता है। इसके इस्तेमाल से टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान से लेकर, टाइल्स पर लगे सब्जी, चाय या कॉफ़ी के दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले निशान वाले स्थान पर 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 2 मिनट बाद 2-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें। 

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: Concrete Floor को साफ करने के लिए आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

 

इन टिप्स को भी करें फॉलो 

  • टाइल्स पर सिलेंडर के निशान न लगे इसके लिए आप सिलेंडर व्हील का इस्तेमाल करें। 
  • अगर आपके पास सिलेंडर व्हील नहीं है तो आप सिलेंडर के नीचे बोरी या पेपर भी रख सकते हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।