Smell From Jacket: सर्दी के मौसम में जैकेट से आती है बदबू तो इन तरीकों से चुटकियों में करें दूर

लंबे समय से पैक रखे जैकेट से अजीब सी दुर्गंध आती है। इसकी वजह से आप इसे तुरंत नहीं पहन सकते हैं। ऐसे बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके।

remove damp smells from jacket in winter

Smell From Jacket: सर्दी के मौसम में इस्तेमाल करने वाले उनी कपड़े या खास तौर पर जैकेट से बदबू आना आम बात है। लंबे समय से पैक्ड जैकेट से अजीब सी दुर्गंध आती है। इसकी वजह से आप इसे तुरंत नहीं पहन सकते हैं। ऐसे बदबू को दूर करने के लिए बाजार में उपलब्ध महंगे साधन मौजूद हैं लेकिन आप घर पर ही इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके अपने जैकेट को खुशबूदार बना सकते हैं। सर्दियों में जैकेट से नमी की गंध निकालना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप इस समस्या को हल कर सकते हैं।

How do you get the damp smell out of a jacket

सबसे पहले, जैकेट को अच्छी तरह से हवा में सुखाएं।

आप इसे बाहर लटका सकते हैं या किसी ड्रायर में सुखाने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप जैकेट को ड्रायर में रख रहे हैं, तो कम से कम तापमान सेटिंग का ही इस्तेमाल करें। ड्रायर के अधिक तापमान होने पर जैकेट के परत सिकुड़ सकते हैं। इसलिए जैकेट के अनुकूल तापमान में ही सुखाएं। अपनी जैकेट को किसी ऐसी जगह पर रखें जहाँ ताजी हवा भरपूर हो, जैसे कि खिड़की के पास या बाहर। जैकेट को कुछ समय के लिए हवा में रखें, ताकि नमी की गंध हवा में रखे होने से गायब हो जाए।

जैकेट को अच्छी तरह से सूखने के बाद, उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें।

बेकिंग सोडा एक नेचुरल डियोड्रेंट के तौर पर काम करता है, जो नमी की गंध को खत्म करने में मदद कर सकता है। बेकिंग सोडा को कुछ देर के लिए जैकेट पर लगा रहने दें, फिर इसे अच्छी तरह से ब्रश कर लें।

How do I stop my clothes from smelling damp in the winter

अगर बेकिंग सोडा काम नहीं करता है, तो आप सिरका का उपयोग कर सकते हैं।

सिरका एक और नेचुरल डियोड्रेंट के तौर पर काम करता है जो नमी की गंध को खत्म करने में मदद कर सकता है। एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी का घोल मिलाएं और जैकेट पर स्प्रे करें। इसके बाद जैकेट को अच्छी तरह से सूखने दें।

इसे भी पढ़ें: वूलन सलवार सूट में निकल आए हैं रोएं तो हटाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

I stop my clothes from smelling damp in the winter

नींबू का रस या छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल

जैकेट या गर्म कपड़ों को अलमारी से निकाल कर धोते समय बाल्टी में दो नींबू निचोड़ लें। अब इस पानी में जैकेट या गर्म कपड़ों को 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद निकाल कर इन्हें अच्छी तरह से धूप में सुखा लें। आम तौर पर ऐसा ही होता है कि हम नींबू का रस निकाल कर छिलके फेंक देते हैं। लेकिन नींबू के छिलकों को फेंकें नहीं, इन्हें कॉटन के कपड़े में बांध कर अलमारी के अंदर रख देना चाहिए।

नींबू के छिलके एक तरह से फ्रेशनर का काम करते हैं। आप नींबू के छिलकों की जगह संतरे के छिलके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नींबू और संतरे के छिलकों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। साइट्रिक एसिड गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों को मारकर काम करता है। नींबू और संतरे के छिलकों में अन्य रसायन भी होते हैं जो कपड़ों से गंध को दूर करने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, नींबू के छिलकों में लिमोनेने नामक एक रसायन होता है जो एक ताजा और सुगंधित सुगंध प्रदान करता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP