विंटर सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में स्वेटर और वुलेन जैकेट को धोना काफी मुश्किल काम है। हम सभी को वुलेन जैकेट को धोते वक्त कई तरह की परेशानी होती है। जिसकी वजह से जैकेट सही ढंग से साफ भी नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको वुलेन जैकेट धोते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। वुलने जैकेट काफी सॉफ्ट होते हैं, इसलिए उन्हें धोते वक्त कई तरह की एहतियात भरतनी चाहिए। साथ ही आप वुलेन जैकेट को कई तरीकों से भी धो सकती हैं। आइए जानते हैं वुलने जैकेट को किस तरह से धोया जाए।
किसी भी कपड़े को धोने से पहले आपको हमेशा सबसे पहले उस पर लगा लेबल पढ़ना चाहिए। ऐसे ही वुलेन जैकेट धोने से पहले आपको जैकेट पर लगे लेबल को पढ़ना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जैकेट पर लगे लेबल से आप जान पाएंगी कि जैकेट को कैसे धो सकते हैं। लेबल से आपको पता चलेगा कि क्या आप इसे मशीन में धोया जा सकता है। साथ ही जैकेट को धोने के लिए कौन-से साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। या फिर जैकेट को धोने की बजाय सिर्फ ड्राई क्लीन करने की आवश्यकता है।
कभी भी जैकेट को बिना साफ किए बगैर नहीं धोना चाहिए। हमेशा जैकेट को धोने से पहले उस पर जमी धूल और गंदगी को ब्रश से साफ कर लें। लेकिन अगर आपके पास ब्रश नहीं है तो आप एक मुलायम गीले कपड़े से भी जैकेट पर लगी गंदगी को साफ कर सकती हैं या जैकेट को पोंछ सकती हैं। ऐसा करने से जैकेट जल्दी और आसानी से साफ हो जाता है और आपको बाद में धोने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें:घर पर इस तरह से धोए जा सकते हैं Dry Cleaning वाले कपड़े
यह विडियो भी देखें
हालांकि, आप जैकेट को अपने हाथों से भी धो सकती हैं। लेकिन आपको इसे मशीन में धोना चाहिए क्योंकि यह मशीन में जल्दी और आसानी से साफ हो जाएंगे। आप चाहें तो जैकेट धोने के लिए बेबी शैम्पू जैसे हल्के लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बेबी शैम्पूका इस्तेमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकि यह कपड़े को खराब नहीं करता है। इसके बाद मशीन को वुलने मोड पर सेट कर लें। लेकिन मशीन की स्पिन स्पीड को कम रखें।
जैकेट को सिर्फ धोने से आपका काम पूरा नहीं हो जाता है। आपको जैकेट को धोने के बाद सही तरीके से सुखाना भी चाहिए। अब जब आप जैकेट को धो लेती हैं तो इसके बाद जैकेट को एक तौलिया में लपेट लें। इसके बाद तौलिया को अच्छे से निचोड़ लें। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इससे जैकेट से नमी को सोखने में मदद मिलती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको तौलिया और जैकेट को ज्यादा जोर से निचोड़ना नहीं चाहिए। इससे आपका वुलेन जैकेट खराब हो सकता है। वुलेन जैकेट से पानी निचोड़ने के बाद आपको एक सूखे टावल के ऊपर जैकेट को रखकर सूखाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:घर पर इस तरह धोएं डिजाइनर सूट, नहीं होंगे खराब
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: google.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।