बरसात का मौसम देखने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। दरअसल, मानसून में वातावरण में काफी नमी हो जाती है। जिसके चलते घर की हर चीज में सीलन होने लगती है। ऐसे में सीलन की वजह से घर के हर कोने और फर्नीचर आदि में भी कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर लकड़ी के फर्नीचर में नमी की वजह से दीमक और खटमल होने का डर सबसे ज्यादा रहता है। यह दोनों चीजें नमी वाली जगहों पर ही अपना डेरा जमाती हैं। ऐसे में हमें बारिश के मौसम में अपने लकड़ी के फर्नीचर जैसे सोफा, बेड, अलमारियों आदि की बहुत देखरेख करनी पड़ती है। अन्यथा कीड़े नमी का फायदा उठाकर पूरा फर्नीचर बर्बाद कर देते हैं।
आपने देखा होगा बरसात के मौसम में अक्सर बेड और गद्दों में सीलन की वजह से खटमल पनपने लगते हैं। यह बेड के कोनों गद्दों और तकियों में जमा होने लगते हैं। जब हम रात में सोते हैं तो यह खटमल काटने लगते हैं। जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली, लालपन, जलन और एलर्जी होने लगती है। यह छोटे-छोटे कीड़े रातभर आपने सोना मुश्किल कर देते हैं और साथ ही पूरा बेड और गद्दा भी खराब कर देते हैं। बाजारों में खटमल मारने की कई कीटनाशक दवाएं और स्प्रे आदि मिलते हैं, लेकिन महंगे होने के साथ इनसे आने वाली तेज केमिकल की स्मेल से आपको एलर्जी होने की समस्या हो सकती है। यानि यह दवाएं सेहत के लिए सुरक्षित नहीं होती हैं और कभी-कभी तो इनसे भी यह खटमल नहीं भागते हैं। यदि आपके बेड और गद्दों में भी खटमल ने डेरा जमा लिया है और आप सब उपाय करके परेशान हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए एक होममेड स्प्रे लेकर आए हैं। जिसको डालते ही सभी खटमल नौ दो ग्यारह हो जाएंगे। यह एक सस्ता, सेफ और आसान उपाय है।
खटमल का स्प्रे बनाने की आवश्यक सामग्री
- आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- एक चम्मच थिनर
- चूने का पाउडर
- डिटर्जेंट पाउडर
- अमचूर पाउडर
खटमल का स्प्रे बनाने का तरीका
- आपको इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में थिनर लेना है।
- अब आप उसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।
- इसके बाद आपको इसमें चूने का पाउडर डालकर मिलाना है।
- फिर आप इस घोल में डिटर्जेंट और अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं।
- सभी चीजों को आपको अच्छी तरह घोल लेना है।
- अब इस तैयार घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें।
- इसके बाद आप इस स्प्रे का छिड़काव अपने बेड के किनारों और गद्दों के नीचे की ओर करें।
- आप देखेंगे इस होममेड स्प्रे को डालते ही खटमल निकल-निकलकर भगाने लगेंगे।
जरूर टिप-ध्यान रहे इसमें लाल मिर्च होने की वजह से आप इसको सामने की ओर किसी जगह नहीं डालें। अन्यथा ये आपके हाथ में लग सकता है। जिससे आपको स्किन और आंखों में जलन होने लगेगी।
खटमल भगाने के अन्य घरेलू उपाय
- आप चाहे तो खटमल भगाने के लिए हल्दी पाउडर को भी बेड के किनारों पर डाल सकती हैं।
- इसके अलावा विनेगर का छिड़काव भी खटमल का खात्मा करने के काम आएगा।
- खटमल से छुटकारा पाने के लिए आप समय-समय पर अपने बेड और गद्दों को बारिश के मौसम में धूप जरूर दिखाएं।
- फिटकरी और दालचीनी भी खटमल को भगाने में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों