घर में छोटे-मोटे कीड़े सिर्फ परेशानी ही नहीं खड़ी नहीं करते, बल्कि वे स्वास्थ्य के लिए जोखिम भी पैदा कर सकते हैं। अब अगर कंबल और रजाई को साफ न किया जाए, तो उनमें बग्स हो सकते हैं। कपड़े की अलमारी साफ न हो तो उसमें भी छोटे-छोटे कीड़े हो जाते हैं। कई बार फर्श में अचानक चींटिया नजर आने लगती है, तो किसी हिस्से से बदबू आ रही होती है।
बग्स के चक्कर में हम महंगी क्लीनिंग सर्विसेस लेते हैं, लेकिन वे भी कुछ हेल्प नहीं करती हैं। मगर हम आपके लिए ऐसे हैक्स लाएं हैं, जिसके बाद आपको पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, आपके घर से कीड़े-मोकेड़े भी दूर होंगे।
बेड बग्स का करें सफाया
गद्दों की सफाई न की जाए, तो उसमें खटमल हो सकते हैं। यह खटमल आपको सोते वक्त परेशान करते हैं। ऐसे में बेड बग्स को हटाने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्ते माल करें। अपने गद्दे के नीचे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल से इंफ्यूज्ड कॉटन्स रखें। इसके अलावा आप सैनिटरी पैड में ऑयल डालकर इसे चारों ओर रख सकते हैं। इससे बग्स मग जाएंगे और फिर आप उन्हें आसानी से वैक्यूम करके निकाल सकते हैं।
इसके अलावा आप अपनी बेडिंग्स को हाई हीट पर आयरन करके देखें। इससे भी बग्स किनारे पर निकल आते हैं। हफ्ते में एक बाक गद्दों, रजाई और कम्बलों को धूप जरूर दिखाएं।
इसे भी पढ़ें: खटमल से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत दिखेगा असर
कैबिनेट्स से कॉकरोच भगाएं
क्या आपके भी घर में जगह-जगह कॉकरोच दिखते हैं? कभी बाथरूम में, तो कभी बेडरूम में। कभी किचन में तो कभी टॉलेट्स की कैबिनेट्स में। अगर आप भी कॉकरोच के आतंक से परेशान हैं, तो तरीका आजमाएं। इसके लिए एक बोतल का मुंह ऊपर से हटा दें। इसमें डिटर्जेंट, बेकिंग सोडा और चीनी डालकर मिक्स करें और इसे कैबिनेट्स में रख दें। कॉकरोच इससे अट्रैक्ट होंगे और इसे खाएंगे। बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट के कारण वे मर जाएंगे।
चींटियों का करें खात्मा
क्या दरवाजे के किनारे या अलमारी के पास चींटियों की रेल गाड़ी दौड़ती हुई आपको भी दिखती है? चाहे कितनी मर्जी सफाई कर लो, लेकिन कहीं न कहीं पर चींटी दिख जाती है। चीटिंयो को भगाने के लिए यह तरीका अच्छा रहेगा। एक कटोरे में पानी, विनेगर, चीनी और हैंड वॉश डालकर मिक्स करें और उसे चींटियों वाली दिशा में रख दें। चींटियां इससे अट्रैक्ट होंगी और इसकी ओर भागेंगी। वहीं, विनेगर की खुशबू से चींटी दूर भागेंगी।
फ्लाइज का करें खात्मा
क्या किचन या बाथरूम में आपको फ्लाइज बहुत ज्यादा नजर आ रही हैं। यदि कोई घर आया हो और फिर उनके आसपास यह भिनभिनाएं, तो शर्मिंदगी हो सकती है। इसलिए इन फ्लाइज से बचने के लिए आप शेविंग फोम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको जहां भी फ्लाइज नजर आएं, वहां पर थोड़ा शेविंग फोम रख दें। इसकी खुशबू से मक्खियां भिनभिनाना बंद कर देंगी। ऐसा ही आप फ्रूट फ्लाइज के लिए कर सकते हैं।
ड्रॉअर की गंदी बदबू हटाएं और कीड़ों की सफाई करें
क्या आपने कभी नोटिस किया है कि ड्रॉअर में रखे सॉक्स या हैंकी में छोटे-छोटे छेद होने लगते हैं। ये उन कीड़ों के कारण हो जाते हैं, जो अलमारी में अपनी जगह बना लेते हैं। कपड़े खराब होने से बचाने के लिए आप इस ट्रिक को आजमाकर देखें। इसके लिए एक कटोरे में पेंसिल को शार्प करके उसके पील को स्टोर करें। इसमें थोड़ा-सा विनेगर डालकर ढक्कन लगाएं और फिर ढक्कन में छेद कर दें। अब आपकी अलमारी के कीड़े जल्दी मरेंगे और कपड़े भी खराब नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें: पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए ये हैक्स अपनाएं
फूल-फौधों को कीड़ों से बचाएं
हमारे फूल-पौधे खराब होते रहते हैं और हमें अंदाजा भी नहीं होता। दरअसल, कई बार छोटे-छोटे कीट उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका गुलाब का पौधा या अन्य कोई भी पौधा खराब न हो, तो यह ट्रिक आजमाएं। एक मोटे कागज या कार्डबोड में शहद डालें और उसपर क्लिप लगाकर उसे पौधे के पास गाड़ दें। इससे मक्खियां और अन्य कीट शहद की तरफ आकर्षित होंगे और चिपक जाएंगे। इसे हटाकर फेंकना आपके लिए आसान होगा।
अब बताइए आपको सबसे अच्छा हैक कौन-सा लगा? आप किस हैक को आजमाना चाहेंगे, हमें कमेंट करके बताएं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों