हम सभी में किचन में आमतौर पर एल्युमिनियम फॉइल देखने को मिल जाता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर गर्म खाने जैसे रोटी, पराठा और सैंडविच इत्यादि को कवर करने के लिए करते हैं। लेकिन अक्सर जब हम नया एल्युमिनियम फॉइल रोल खोलते हैं, तो वह किनारे से फटता हुआ निकलता है। ऐसे में काफी ज्यादा रोल बर्बाद हो जाता है। खासकर रोल के शुरुआत में यह समस्या बेहद ही आम होती है। इस समस्या को हम सभी ने कभी न कभी फेस हो किया ही है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी परेशानी होती है, तो इस लेख में हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप समस्या को चुटकी में छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे-
एल्युमिनियम फॉयल को खोलते समय इसे फटने से बचाने के लिए एक बेहद आसान और कारगर ट्रिक है, जो आपको इस समस्या से बाहर निकाल सकती है। यह ट्रिक न केवल आपको सही तरीके से फॉयल को खोल सकती हैं बल्कि बेकार होने से बचा सकती हैं।
एल्युमिनियम फॉयल को फटने से बचाने के लिए आपको केवल एल्युमिनियम फॉयल के एक टुकड़े की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले टुकड़े को मोड़कर टेढा-मेढ़ा एक गोला बना लें। जब भी एल्युमिनियम फॉयल के रोल को खोल तो इस बॉल को रोल के किनारे पर हल्के हाथ से बाहर की ओर रगड़े। रगड़ने के थोड़े देर में फटा हुआ हिस्सा बाहर हो जाएगा। इसके बाद अब आप जब रोल को ओपन करेंगे तो फॉयल बिना फटे आसानी से खुलता चला जाएगा।
इसे भी पढ़ें- लॉन्ड्री में भी काम आ सकता है एल्युमिनियम फॉयल, जानिए कैसे
बेकार हुए एल्युमिनियम फॉयल को फेंकने के बजाय ज्वेलरी की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक छोटे से बर्तन में गर्म किया हुआ पानी डालें। इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम का एक छोटा सा टुकड़ा डालें। अब इसमें गहनों को इसमें कुछ मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें।
यह विडियो भी देखें
एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप बैग के अंदर की सतह को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फॉयल को धूल वाली जगह पर गीला करके रगड़े।
एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर आप गंदे कांच और शीशे को साफ कर सकती हैं। इसके लिए फॉयल के एक टुकड़े को लेकर गीला कर कांच की सतह को रगड़ें। ऐसा करने से दाग और धुंआ आसानी से हट जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- वॉशिंग मशीन में काले कपड़े धोने पर लग जाते हैं सफेद रोएं? इस 1 ट्रिक से दूर होगी परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।