किसी भी तरह की परिस्थिती में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपली बैंक में जाना होगा और कुछ औपचारिकता करनी होगी। लोन लेते वक्त किसी भी व्यक्ति के दिमाग में सबसे ज्यादा ब्याज की टेंशन रहती है। इस आर्टिकल में जानें आप कैसे लोन की ब्याज दर को कम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः लोन पर खरीद रही हैं घर तो ध्यान रखें ये 3 बातें वरना हो सकता है नुकसान
आईसीआईसीआई की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, लोन की समय सीमा वह अवधि है, जिसके दौरान आप अपना गृह काएंगे। लंबी अवधि के लिए ईएमआई कम होगी, लेकिन अंत में आपको जो ब्याज देना होगा। इसी लिए यह समझना जरूरी है कि आप अपने सभी वित्तीय दायित्वों पर विचार करें और लोन का भुगतान करने के लिए सही समय सीमा चुनें।
बहुत बार हम सिर्फ ब्याज की दर पर गौर करते हैं और बाकी सभी पहलूओं को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा करना गलत है। दरअसल एक 30 साल के व्यक्ति के और 1 बुजुर्ग के लिए ब्याज की दर अलग-अलग होती है। ऐसे में अगर आप खुद लोन ना लेकर अपने पिता या माता के नाम पर लोन लेंगे, तो कम ब्याज देना पड़ेगा।
इन सभी टिप्स के अलावा लोन की ब्याज की दर पर भी गौर करें। जिस बैंक में ब्याज की दर कम हो, वहीं लोन लें। आजकल हर बैंक की ब्याज से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन दी होती है। ऐसे में आप घर बैठे-बैठे की ब्याज कंपेयर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।