herzindagi
things to be checked before applying for education loan in foreign countries in hindi

पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

अगर आप पढ़ाई करने के लिए विदेश में एजुकेशन लोन लेने पर विचार कर रही हैं, तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़ें। 
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 04:00 IST

हायर एजुकेशन के लिए कई छात्र एजुकेशन लोन लेते हैं, लेकिन अक्सर लोन लेने की प्रक्रिया उतना आसान नहीं जितना लगता है। अगर आप विदेश में हायर एजुकेशन के लिए लोन लेने की सोच रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1) बैंकों की ब्याज दरें चेक करें

factors to be checked before applying for education loan

विदेश में हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको वहां के विभिन्न बैंकों के बारे में पता करना चाहिए। फाइनेंस एक्सपर्ट भानु पाठक के अनुसार, कई बैंक ऐसे भी होते हैं जो एजुकेशन लोन पर कम इंटरेस्ट रेट लगाते हैं। आप भारतीय बैंक से भी कंपेयर करके लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। एसबीआई का इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी है वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का 7.45 फीसदी है। अगर आपको विदेश में लोन अप्लाई करने पर अधिक ब्याज देना पड़ रहा है तो आप पहले से ही भारत में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च

2) स्कॉलरशिप के बारे में पता करें

आप विदेश में जिस भी कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं वहां पर स्कॉलरशिप के बारे में पता करें। विदेशों में कई संस्थान पूरे साल स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं। इसके अलावा आपको विदेशों में पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले यह पता करना चाहिए कि लोन कितने सालों में चुकाना है। यह बेहद जरूर है कि आपको लोन अवधि के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- विदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई

3)इन बातों का भी रखें ध्यान

एजुकेशन लोन में कौन-कौन से खर्चे शामिल हैं और स्टडी टूर, प्रोजेक्ट वर्क और थिसिस पर होने वाले खर्चे एजुकेशन लोन में आपको मिलेंगे या नहीं यह भी पता करें। ध्यान रखें कि अतिरिक्‍त पर्सनल खर्च जैसे कॉलेज आने-जाने का खर्च, ट्रैवलिंग एक्सपेंस और वापस जाने में होने वाला खर्च को एजुकेशन लोन में शामिल नहीं किया जाता है। अगर कोई बैंक आपको ये खर्च भी एजुकेशन लोन में देता है और कम इंटरेस्ट रेट लगाता है तो आप लोन ले सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

तो ये थी वो सबी जरूरी बातें जो आपको विदेश में एजुकेशन लोन अप्लाई करते समय ध्यान रखनी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।