कहते हैं कि इंसान गलतियों का पुतला होता है। इसलिए, किसी भी व्यक्ति द्वारा गलती करना बेहद ही स्वाभाविक है। लेकिन अपनी काम की जगह पर हम सभी एकदम परफेक्ट नजर आना चाहते हैं। हालांकि, यह वास्तव में संभव नहीं है। आप चाहें या ना चाहें, लेकिन आपसे कभी ना कभी गलती हो ही जाती है। अगर आपकी गलती से कंपनी को घाटा होता है या गलती आपके बॉस की नजरों में आती है और आपकी रेप्युटेशन पर इसका असर पड़ता है।
ऑफिस में एक बार जब आपकी रेप्युटेशन डैमेज हो जाती है तो फिर उसे रिबिल्ड करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन यह असंभव नहीं है। अपनी ऑफिस रेप्युटेशन को रिबिल्ड करने के लिए आपको कुछ आसान कदमों को उठाने की जरूरत होती है, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स को अपनाकर अपने बॉस को लिखें थैंक नोट
अपने कार्यों की रिस्पॉन्सिबिलिटी लें
कई बार आपकी गलतियों के कारण कंपनी को नुकसान होता है या फिर आप अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी को सही तरह से पूरा कर पाने में नाकाम रहते हैं। ऐसे में अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करने में बिल्कुल भी ना झिझकें। हमेशा याद रखें कि कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना पसंद नहीं करता जो अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोषी ठहराता है। जब आप अपनी कमियों की जिम्मेदारी लेते हैं, तो आप दूसरों को आप पर विश्वास कायम होता है और इस तरह आपको अपनी रेप्युटेशन को रिपेयर करने में मदद मिलती है।
मांगे माफी
कहते हैं कि माफी मांगने से कोई भी इंसान छोटा नहीं होता है। अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो उसे स्वीकार करने और माफी मांगकर आप काफी हद तक अपनी रेप्युटेशन को काफी हद तक रिपेयर करें। साथ ही, यह भी बताएं कि उस विफलता के पीछे की वजह क्या है। मसलन, आप कोई प्रेजेंटेशन देने वाले थे, लेकिन आखिरी मौके पर आपका लैपटॉप खराब हो गया या फिर आप जाम आदि के कारण लेट हो गए तो इसके लिए माफी मांगे। साथ ही, यह भी वादा करें कि आप आगे चलकर अधिक सतर्कता बरतेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- घर में वास्तु के अनुसार लगाएं जेड प्लांट, नहीं होगी धन की कमी
अपने काम से करें इंप्रेस
अगर एक बार आपसे गलती हो जाती है तो ऐसे में ऑफिस में आपके काम व क्षमताओं को कमतर करके आंका जाने लगता है। ऐसे में ऑफिस में अपनी रेप्युटेशन को रि-बिल्ड करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने काम से सभी को प्रभावित करें। जब आप अधिक मेहनत करके खुद को दोबारा साबित करते हैं तो इससे आपकी प्रतिष्ठा भी फिर से स्थापित होता है। अपनी गलतियों की भरपाई करने का सबसे अच्छा तरीका है ऑफिस में अपना बेस्ट देना।
किसी एक्सपर्ट की लें मदद
अगर आप ऑफिस में बार-बार गलतियां कर रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी आप फिर से खुद को साबित करने में नाकामी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में वक्त है कि आप किसी एक्सपर्ट की मदद लें। यदि आपने किसी सहकर्मी का विश्वास खो दिया है या आपको अपनी टीम से सम्मान नहीं मिल रहा है तो ऐसे में किसी सलाहकार से रीयल-टाइम कोचिंग और गाइडेंस यकीनन आपके बेहद काम आएगा। इसके अलावा यदि आपका मेंटर उसी कंपनी में काम करता है, तो ऐसे में आप उनकी मदद लेकर अपनी रेप्युटेशन को रि-बिल्ड कर सकती हैं।
तो अब आप भी इन आसान टिप्स को अपनाएं और ऑफिस में अपनी इमेज को फिर से कायम करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों