आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी के पास होता है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर व्यक्ति इसके बिना के पल भी नहीं रह पा रहा है। पहले के जमाने में लोग एक-दूसरे का मोबाइल नंबर याद करते थे या फिर किसी डायरी में नोट करके रख लेते थे, लेकिन आज हमें अपने करीबी लोगों के ही फोन नंबर याद नहीं रहते हैं। जिसकी वजह है यह मोबाइल फोन। दरअसल, आज हम रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों प्लंबर, कारपेंटर समेत हर व्यक्ति का नंबर तुरंत अपने फोन में सेव कर लेते हैं और जरूरत पड़ने पर सर्च करके नंबर डायल करके उस व्यक्ति से बात हो जाती है। ऐसे में यह सुविधा काफी आसान रहती है। इसके लिए हमें डायरी से घंटों नंबर खोजने की जरूरत नहीं पड़ती है।
ऐसे में यदि सुविधा के लिहाज से इसे देखा जाए तो यह काफी सरल और सुविधाजनक है, लेकिन कभी-कभी मोबाइल फोन बदलने, खो जाने या फिर हमारी किसी गलती की वजह से कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट हो जाते हैं। जिसके बाद हमें काफी परेशानी होती है, क्यूंकि उस दशा में हम किसी भी जरूरी व्यक्ति से बातचीत नहीं कर पाते हैं। यदि आपके साथ ऐसा होता है तो आज के बाद आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज इस लेख में एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर्स को रिकवर करके दोबारा वापिस ला सकती हैं। आइए जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका।
जीमेल से ऐसे रिकवर करें डिलीट कॉन्टैक्ट नंबर
आपने देखा होगा जब कभी भी हम किसी का नंबर सेव करते हैं तो उसमें हमारी जीमेल आईडी का ऑप्शन आता है। यानि आप जो भी नंबर अपने फोन में सेव करते हैं वो आपकी जीमेल आईडी पर भी साथ में सुरक्षित रहते हैं। अब आप किसी भी फोन में अपनी जीमेल आईडी जब लॉगिन करते हैं तो उसमें सेव सभी चीजें वहां पहुंच जाती हैं। ऐसे में आप किसी भी फोन से जीमेल के मदद से अपनी चीजों को दोबारा रिकवर कर सकते हैं। आइए जानें इसको यहां से रिस्टोर करने का तरीका।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट ओपन करना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज के बाईं ओर टॉप कॉर्नर पर तीन लाइनें बनी है। उनपर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- जब आप इन लाइनों पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे।
स्टेप 4- जिनमें से आपको नीचे की और कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना है।
स्टेप 5- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में सेव सारे कॉन्टैक्ट की सूची सामने आ जाएगी।
स्टेप 6- इसके बाद आपको नीचे दाएं कॉर्नर में ऑर्गनाइज ऑप्शन दिखेगा। उसपर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 7- यहाँ आपको Bin विकल्प पर क्लिक करते हुए आपके द्वारा डिलीट किए हुए सभी कॉन्टैक्ट सामने आ जाएंगे।
स्टेप 8- आप जिस भी नंबर को दोबारा रिकवर करना चाहते हैं उनको सलेक्ट करें आपके सारे कॉन्टैक्ट वापिस आ जाएंगे।
आपको बता दें जब भी आप अपना गूगल अकाउंट सेटअप करें उस दौरान गूगल ड्राइव और बैकअप के लिए ऑप्शन आता है। उसको हमेशा क्लिक करने। अन्यथा आप कोई भी डाटा रिकवर नहीं कर पाएंगी। यहां आपको बैकअप टू गूगल ड्राइव के ठीक सामने टॉगल का ऑप्शन नजर आएगा। आपको उसी पर क्लिक करना है। जिससे यह सेटिंग ऑन हो जाएगी। इसके अलावा हमेशा अपने कॉन्टैक्ट नंबर को सेव करते वक्त उन्हें जिमेल से जरूर लिंक करें। ऐसा करने से आपके गूगल ड्राइव पर फोटोज की तरह कॉन्टैक्ट भी सेव हो जाते हैं। जिससे आप आसानी से उन्हें डिलीट होने के बाद भी रिकवर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:ऐसे जानें कहां-कहां लॉग इन हुआ है आपका जीमेल अकाउंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों