
Earthquake Safety Guide: दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। ये पहली बार नहीं है अक्सर थोड़े-थोड़े दिनों पर धरती कांपती रहती है। वहीं भूकंप आते ही लोग बुरी तरह से घबरा जाते हैं। भूकंप का झटका तेज हो या धीरे लोग इस कदर घबरा जाते हैं कि दिमाग पूरी तरह से चलना बंद हो जाता है। खासकर के वो लोग जो गगनचुंबी इमारतों पर जैसे 20वें या इससे ऊंचे माले पर रहते हैं। अगर आप भी बहू मंजिला इमारत में रहते हैं तो कुछ टिप्स को अपनाकर खुद को सुरक्षित रख सकते है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

भूकंप में अगर आप किसी इमारत की ऊपरी मंजिल पर हैं तो इस दौरान इमारत से निकलने की कोशिश न करें, ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जब जमीन हिल रही हो इस वक्त चलना खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल जब भूकंप आता है तो आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि ये कब तक समाप्त खत्म होगा, ऐसे में हल्के भूकंप में भी आपको भागते हुए चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप बिल्डिंग में ही रहें और भूकंप के समाप्त होने का इंतजार करें।
अक्सर कहा जाता है कि भूकंप आए तो खुली जगह पर जाएं, लेकिन जब आप बहू मंजिला इमारत में रहते हैं तो बाहर निकलने से खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है। क्योंकि कि आपको नीचे उतरने के लिए लिफ्ट की जरूरत होगी और भूकंप आने पर बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है, ऐसे में आप लिफ्ट में फंस सकते हैं। अगर भूकंप अधिक तीव्रता वाला है तो लिफ्ट के गिरने की संभावना भी रहती है।
भूकंप आने पर आप बिल्डिंग से निकल भी गए हो और आपके पास कोई खुली जगह ना हो,आसपास सिर्फ बहू मंजिला इमारत ही हो तो आप पर बिल्डिंग या इसका मलबा गिर सकता है। इससे आपकी जान भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें-लैपटॉप पर बार-बार शो होती है ब्लैक स्क्रीन, ऐसे करें तुरंत ठीक

भूकंप आए तो घर के अंदर ही रहें, खिड़कियों और दीवारों से दूर हट कर फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत टेबल या कुर्सी के नीचे चले जाएं। अगर कोई मेज या फर्निचर न हो तो चेहरे और सिर को हाथों से ढक लें, सिर को तकिया से ढक लें और किसी कोने में दुबक कर बैठ जाएं।
यह भी पढ़ें-जानें संविदा पर लंबे समय तक काम करने से नियमित होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के ये नियम
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।