नौकरी करने वाले अमूमन सभी लोग अपनी नौकरी के अपॉइनमेंट पर यह विचार कर सकते हैं कि वे अपनी संस्था में नियमित हैं या नियोजित। साथ ही अक्सर उनके मन में यही सवाल उठ सकते हैं कि क्या संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जा सकता है? किस हालत में नियमित किया जाएगा या संविदा पर ही कार्यरत रह सकते हैं। इस बात पर नौकरी करने वाली संस्था के अलग अलग नियम हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि संविदा के आधार पर लंबे समय तक काम करने से सेवा में नियमित होने के लिए का कोई कानूनी अधिकार नहीं दिया जाता है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट 2011 से श्री गुरु गोविंद सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर अपॉइनमेंट व्यक्तियों की एक अपील पर विचार कर रही थी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि "इस तरह के नियमितीकरण के लिए कोई योजना होती तो वे ऐसी योजना का लाभ उठा सकते थे, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है। हमें यह भी बताया गया है कि कुछ पेटीशनर ने हाल के रिक्रूटमेंट प्रोसेस में अपॉइंटमेंट के लिए अप्लाई किया है।
हाईकोर्ट ने उनके दावे को मुख्य रूप से इस आधार पर खारिज कर दिया कि उन्हें अपनी सेवा के नियमितीकरण की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है। हमें नहीं लगता कि कोई अलग अपरोच अपनाया जा सकता है।"
इसे भी पढ़ें: जॉब में रहते हुए ये गलतियां पड़ जाएंगी आपकी नौकरी पर भारी
यह विडियो भी देखें
भारत में, संविदा पर नौकरी करने के लिए कुछ खास नियम भी हैं। उदाहरण के लिए, संविदा कर्मचारी को कंपनी या संस्था द्वारा दिए जाने वाले सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकता है, जैसे कि वेतन और छुट्टी। इसके अलावा, संविदा कर्मचारी को भी श्रम कानूनों के तहत प्रोटेक्ट किया जाता है, जैसे कि काम के तय घंटे और सुरक्षा के नियम।
इसे भी पढ़ें: वर्कप्लेस में चाहती हैं तरक्की तो इन कमियों को फौरन कर लीजिए दूर
संविदा पर नौकरी करने से पहले, इन नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना आपके लिए बेहतर तरीका हो सकता है। संविदा पर 1 साल या 3 साल के लिए अपॉइनमेंट हो सकती है वहीं नियमित कर्मचारी को 60 साल तक सेवा देने का प्रावधान है। कुछ विभाग में नियमित होने पर भी अवधी कम हो सकती है। जैसे, सेना में नौकरी करना। इसमें सैनिक के काम करने की अवधी 20 साल होती है। अग्निवीर में भर्ती होने वाले सैनिकों को 4 साल तक की अवधि पर रखा जाएगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।