बरसात के दौरान न केवल घर में सीलन, कपड़ों के सूखने में दिक्कत और लकड़ी के दरवाजों का फूलने जैसी तमाम समस्याएं आती हैं। इसके अलावा जो एक परेशानी इस मौसम में सताती है वह है जूतों के गीले और खराब होने की। बारिश में घर के बाहर सड़क पर पानी भरने के साथ ही बहुत कीचड़ हो जाता है, जो महंगे लेदर शूज, स्टाइलिश स्नीकर्स और कंफर्ट सैंडल का बेड़ा गर्क कर देते हैं। भीगने के कारण जूतों से एक अजीब बदबू आने लगती है, जो धुलने के बाद भी जाने का नहीं लेती है। अब ऐसे में इस स्मेल से उनका मटेरियल खराब हो जाता है और कई बार तो वे फटने लग जाते हैं। अब ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि बारिश में पसंदीदा जूतों को खराब होने से कैसे बचाने के लिए क्या करें।
आमतौर पर अधिकतर लोग बारिश में अपने मनपसंद जूते पहनने से कतराते हैं ताकि वह खराब न हो। अगर गलती से पहन लिया और बारिश हो गई है, तो घर आकर उन्हें सुखाने और साफ करने में घंटों लग जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर इन्हें बचा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसी स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके जूतों को नमी, कीचड़ और बदबू से बचाने में मदद कर सकते हैं।
बरसात में जूतों को खराब से बचाएंगी ये ट्रिक्स
अगर आपके जूते बारिश में भीग गए हैं, तो उन्हें सुखाने के लिए पहले उन्हें सीधे धूप में रखने की गलती न करें। ऐसा करने से जूते का मटेरियल सिकुड़ सकता है। कुछ देर खुली हवा में रखने के बाद जूतों के अंदर सूखा अखबार भर दें। अखबार नमी को सोखने का काम करते हैं। हर कुछ घंटों में भीगे हुए अखबार को बदलते रहें, जिससे बदबू भी कम होती है।
इसे भी पढ़ें-गंदे से गंदे सफेद जूते भी जाएंगे चमक, बस अपनानी होंगी Baking Soda की इन 4 में से कोई एक टिप्स
पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल
अपने जूतों को बारिश से बचाने के लिए अपने जूतों पर पेट्रोलियम जेली की एक परत लगाएं। लेदर या सिंथेटिक जूतों के ऊपर, खासकर उनकी सिलाई वाले हिस्सों पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली की पतली लेयर फैलाएं। पेट्रोलियम जेली वैसलीन पानी को अंदर जाने से रोकती है और जूते को वाटरप्रूफ बनाता है। ये पानी को सतह से फिसलने में मदद करती है, जिससे जूता अंदर से सूखा रहता है।
सिलिका जेल का करें इस्तेमाल
मानसून में भले ही जूते गीले न हो। लेकिन नमी के कारण इसमें से एक अजीब गंध आनी शुरू हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप नए बैग्स या जूतों में मिलने वाले सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें जूतों के अंदर रात में डालकर रख दें। ये नमी और गंध को खत्म करने में मदद करता है।
टेलकम पाउडर का इस्तेमाल
बरसात में जूते से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ऑफिस से आने के बाद जूतों को निकालकर झाड़ें। कुछ देर हवा लगने के बाद इसमें पाउडर का छिड़काव कर रात भर के लिए छोड़ दें।
विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

आसान और सरल उपाय, जो सामान हर किसी रसोईघर में मिल जाएगी। बेकिंग सोडा और विनेगर का गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को सुखाकर इनका इस्तेमाल जूतों से नमी और बदबू को दूर करने के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-White Shoes Cleaning: मिल गया! सफेद जूते का पीलापन हटाने का तरीका, इन 3 चीजों से चमकाएं !!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों