herzindagi
leather seat cleaning tips

कार में लगवा रखी है लेदर सीट! लंबे समय तक नई रखने के लिए इन सावधानियों का रखें ध्यान

पहले जहां कार में नॉर्मल सीट देखने को मिलती थी वहीं अब तकरीबन सभी गाड़ियों में लेदर सीट देखने को मिल रही हैं। अन्य सीटों की अपेक्षा लेदर सीट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। चलिए जानते हैं कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-01-28, 17:19 IST

Leather Seat Cleaning Tips:कार के मशीनरी और बाहरी हिस्से को मेंटेन रखने के साथ ही सीट का ध्यान भी जरूरी है। सीट पर हल्का सा क्रैक या कट आने पर इन्हें पूरा बदलवाना पड़ता है। कार को मेंटेन रखने से उसकी परफॉर्मेंस अच्छी रहती है और आपको एक्स्ट्रा पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। पहले जहां लोग कपड़े के सीट लगवाते थे तो वहीं अब लंबे समय तक सीट चेंज न कराना पड़े। इस कारण से अब लेदर सीट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इनका सही से ध्यान न रखा जाए, तो यह कुछ ही दिन में खराब हो जाती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें लंबे समय तक चला सकते हैं।

कार में लगी लेदर सीट का कैसे रखें ध्यान?

leather seat cleaning

किसी भी चीज को लंबे समय तक चलाने के लिए सही समय पर साफ-सफाई और मेंटेनेंस होना बहुत जरूरी है। कुछ ऐसा ही नियम लेदर सीट के साथ है। लेदर की सीटों को लंबे समय तक नया रखने के लिए नियमित रूप से सफाई जरूरी है। अगर आप ऐसी नहीं करते हैं, तो यह क्रैक होने लगती है।

इसे भी पढ़ें- कार का ब्रेक फेल होने पर तुरंत करें ये काम, बच सकती है जान...खुद ही नहीं दोस्तों को भी दें ये टिप्स

केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचें

कार की लेदर सीट को साफ करने के लिए केमिकल वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। केमिकल युक्त प्रोडक्ट कई बार लेदर को खराब कर देते हैं। इसके लिए आप घर पर तैयार क्लीनर का यूज करें। नींबू के रस को निकाल कर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक कटोरी पानी मिलाएं। अब इन तीनों को अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। अब इस स्प्रे का इस्तेमाल सीट को साफ करने के लिए कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

पानी गिरने पर तुरंत करें साफ

car seat care

कई बार सीट पर पानी गिरने पर हम सभी हाथ से साफ करके छोड़ दें। अगर आपने वाटर प्रूफ सीट नहीं लगवा रखी है, तो पानी को कपड़े की मदद से अच्छे से सुखाएं। बाद में घर जाकर वैक्यूम की मदद से इसे सुखाएं। अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं तो उसे कॉटन की मदद से सुखाएं। कॉटन पानी को खींचने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।