लेदर बैग की शाईन को मेंटेन रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद

लेदर बैग के साथ यह दिक्कत आती हैं कि इसकी शाईन कुछ ही दिनों में निकल जाती हैं। अगर आपके भी लेदर बैग की शाइन खत्म हो रही हैं तो आपको कुछ खास बातों को जान लेना चाहिए।  

maintain shine of your leather bags

लेदर बैग का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। खासकर लड़कियां लेदर बैग का काफी ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। लेदर बैग के इस्तेमाल के साथ ही इसकी सही तरीके से देखभाल ना किया जाए तो यह खराब होने लगता है। लेदर बैग की शाईन को अगर आप मेंटेन करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे मिनटों में चमका सकती हैं।

लेदर बैग कैसे होता है गंदा

पहले बता दें कि आखिर कैसे लेदर बैग गंदा होता है। प्रदूषण और ऑयल के कारण भी लेदर बैग की चमक निकल सकती हैं। ऐसे में आपको लेदर बैग की सही तरीके से सफाई करना चाहिए। अगर आप लेदर बैग खुद से घर में साफ करती हैं तो हम आपको कुछ आसान हैक्स बताएंगे जिसे आपको फॉलो करना होगा।

कैसे करें लेदर बैग की सफाई

how to clean bag at home in hindi

अगर आप लेदर बैद का रोज इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसे पूरे तरीके से खाली करना होगा। फिर लिंट ब्रश की मदद से उसकी सफाई करें। ध्यान रखें कि लेदर बैग की सफाई आपको हार्ड ब्रश की मदद से नहीं करना चाहिए। अगर आप इसे हार्ड ब्रश से साफ करती हैं तो आपके एक्सपेंसिव बैग खराब हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:इस तरह रखें अपने लेदर बैग का ख्याल, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

लेदर बैग के इंटीरियर की सफाई कैसे करें

लेदर बैग का इंटीरियर काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। इसकी सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। इंटीरियर की सफाई के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट इस्तेमाल करना चाहिए। डिटर्जेंट का घोल तैयार करें और बैग के अंदर डाल दें। फिर नार्मल पानी की मदद से पूरे बैग को धो लें। ऐसे में आपका बैग साफ हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:पुराने पड़े गंदे लेदर बैग को इस तरह करें साफ, लगेगा नया जैसा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- rakulpreet instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP