herzindagi
tips to prepare for bank exam

बैंकिंग एग्जाम को करना चाहती हैं क्लियर तो कम समय में ऐसे करें अपनी पूरी तैयारी

अगर आप बैंकिंग एग्जाम की तैयारी करना चाहती हैं लेकिन एग्जाम की डेट जल्द आने वाली है तो ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से एग्जाम को क्लियर कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 15:04 IST

हमारे देश में कई सारे युवा बैंक के एग्जाम के लिए तैयारी करते हैं और उनमें से कुछ ही एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं। हाल ही में कई सारे विभिन्न पदों पर अलग-अलग बैंकों में नौकरी के लिए वेकेंसी निकली है। बैंक से जुड़े हुए कई सारे एग्जाम होते हैं जैसे क्लर्क एग्जाम, बैंक पीओ एग्जाम, विशेषज्ञ अधिकारी एग्जाम, आरआरबी एग्जाम आदि।

इन एग्जाम को क्लियर करने के बाद बैंकों में लोगों की भर्ती होती है लेकिन अगर आप इन परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और आपका एग्जाम कुछ दिनों में ही होने वाला है तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बैंक के एग्जाम के लिए कम समय में तैयारी कर सकती हैं। इन स्मार्ट टिप्स की मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकती हैं।

1)प्लानिंग करके करें पढ़ाई

exam preparation

सबसे पहले तो आपको एग्जाम से जुड़ी हुई पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको यह पता रहे कि आपके एग्जाम में किस टॉपिक से सबसे अधिक प्रश्न आते हैं और इसके साथ-साथ आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि एग्जाम का पैटर्न क्या है।

पढ़ाई के लिए आपको सबसे पहले एक प्लान बनाना होगा जिसमें आप अपने हर टाइम के लिए एक-एक विषय को निर्धारित कर सकती हैं। इसके बाद आपको वह टाइम फॉलो करके ही हर विषय को समय देना होगा। एग्जाम के लिए आपके पास जितने दिन शेष हैं आप उन दिनों के लिए अलग-अलग टॉपिक भी रख सकती हैं।

2)जरूरी किताबों का करें रिवीजन

आपको अगर सारे टॉपिक एक-साथ पढ़ने में समस्या आ रही है तो आप जिन किताबों से पढ़ाई करती हैं उनका रिवीजन भी अच्छे से करके एग्जाम को क्लियर कर सकती हैं। इससे आपके हर टॉपिक का रिवीजन हो जाएगा और जो थोड़े कठिन टॉपिक होंगे उन्हें साथ-साथ में भी पढ़ पाएंगी।(Indian Army Day 2020: भारतीय सेना का हिस्सा बनिए, देश का गौरव बढ़ाइए)

इसके अलावा आप रिवीजन के साथ ही कुछ नोट्स भी तैयार कर सकती हैं और पॉइंट्स बनाकर हर टॉपिक के बारे में लिख सकती हैं ताकि अंतिम दिनों में आपको पूरे नोट्स ना पढ़ने पड़े।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-कैसे करें कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी?

3)सेल्फ स्टडी पर दीजिए ध्यान

आपको सेल्फ स्टडी पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप थोड़े दिनों में किसी कोचिंग में जाकर पढ़ने की सोचेंगी तो इससे आपका कोर्स भी पूरा नहीं होगा और आप खुद से पढ़ाई करने के लिए समय नहीं निकाल पाएंगी। आपको ज्यादा ध्यान रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, एप्टीट्यूड विषयों पर देना होगा।

इसके साथ-साथ आपको ऑनलाइन टेस्ट भी देना चाहिए ताकि आपको यह पता रहे कि आपको किस विषय को ज्यादा समय देना है।(अगर पढ़ेंगी यह टिप्स‍ तो एग्जाम स्ट्रेस से बच जाएगा आपका बच्चा) ऑनलाइन टेस्ट देने से आपको यह भी पता चलेगा कि आपका एग्जाम कितने समय में आप पूरा कर पा रही हैं और किन टॉपिक के प्रश्न आप आसानी से कर पा रही हैं। इससे आपकी मुख्य परीक्षा के लिए भी प्रैक्टिस हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो भारत में होने वाली इन परीक्षाओं की करें तैयारी

इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो करके आप बैंकिंग के एग्जाम की तैयारी कर सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।