ड्रेसिंग लगभग हर घरों में मौजूद होता है। पर, एक समय के बाद इसके रंग में बदलाव नजर आने लगता है। कुछ सालों में ही यह फीका पड़ने लगता है और इसकी चमक में भी कहीं गायब ही हो जाती है। अगर आपके ड्रेसिंग टेबल के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है तो जरूरी नहीं कि आप बार-बार नया ही खरीदें। इसे आप घरेलू नुस्खे से भी नया बना सकती हैं। उसकी खूबसूरती वापस लाने के लिए आप घर पर ही मौजूद कुछ चीजों की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मशक्कत करने की भी जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि ड्रेसिंग टेबल की चमक को बरकरार रखने के घरेलू उपाय...
नारियल के तेल की लें मदद
नारियल का तेल हर घर में पाया जाता है और यह किसी भी फर्नीचर को अद्भुत चमक देने के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए आपको 5 बड़े चम्मच नारियल तेल लेकर उसमें 1 बड़ा चम्मच वेजिटेबल ऑयल मिलाना है। अब, एक मुलायम सूती कपड़े को तेल के मिश्रण से गीला करें और धीरे से इसे अपने फर्नीचर पर एक दिशा में रगड़ें।
जैतून का तेल और सिरका फर्नीचर के लिए है कारगर
जैतून यानी की ओलिव ऑयल और सिरका को लेकर समान मात्रा में मिलाएं। अब, इस मिश्रण को एक मुलायम कपड़े में डुबोकर टेबल पर लगाएं। इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एक सूखे कपड़े से पोंछ लें।
मिनरल ऑयल और नींबू आएगा काम
मिनरल ऑयल में नींबू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब अपने ड्रेसिंग टेबल को सूखे कपड़े से पोछकर धूल-मिट्टी को साफ कर लें। फिर, घोल में सॉफ्ट कपड़े को डीप करके ड्रेसिंग टेबल पर लगाएं। यह प्रोसेस कम से कम तीन बार करें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद टेबल की चमक देखने लायक होगी।
इसे भी पढ़ें-लेटेस्ट Dressing Table डिजाइन देगी आपको परफेक्ट लुक, मार्केट में मचा रखा हैं अपना भौकाल
पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल
पेट्रोलियम जेली यानी कि वैसलीन भी ड्रेसिंग टेबल को चमकाने का एक कारगर उपायों में से एक माना जाता है। इसके लिए आपको सबसे पहले पेट्रोलियम जेली को ड्रेसिंग टेबल पर लगाना है। फिर, इसपर पानी के हल्के छींटे डालकर कपड़े से साफ कर लेना है। आप देखेंगे कि यह पहले की तरह शाइन करने लगेगा। आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली की मदद से लकड़ी पर लगे दाग को भी छुड़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की सही जगह बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों