Ramlala Pran Pratishtha Puja Vidhi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घर पर कैसे करें पूजा

How To Perform Puja At Home On Ramlala Pran Pratishtha Day: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के स्वागत की धूम है। ऐसे में अगर आप अपने घर पर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा या पूजा कर रही हैं तो यहां इसके नियमों के बारे में विस्तार से जानें।

how to perform ramlala puja at home

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर जल्द ही आने वाला है। भक्त अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार हैं और प्राण- प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। हम सभी बस इसी इंतजार में हैं कि रामलला, मंदिर के भीतर विराजेंगे और हमें दर्शन का अवसर मिलेगा।

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है और सभी भक्ति में सराबोर हैं। इस मौके पर रामलला की मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा। साथ ही, यह भगवान की दिव्य उपस्थिति का प्रतीक भी है।

जहां एक तरफ अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की धूम होगी, वहीं अगर आप उसी दिन अपने घर पर भी पूजन करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिससे आप घर पर रामलला का पूजन कर सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. आरती दहिया से जानें प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घर पर पूजन करने के सही तरीके के बारे में।

रामलला की पूजा के लिए सामग्री (Ramlala Puja Samagri List)

रामलला की मूर्ति या छवि, पूजा थाली,अक्षत, हल्दी, कुमकुम, चंदन, फूल, मालाएं, धूपबत्ती, पूजा का घी या तेल, प्रसाद के लिए फल और मिठाइयां। आरती के लिए कपूर और फूल बत्ती, घंटी।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसे करें घर पर पूजन (Ramlala Pran Pratishtha Puja Vidhi at Home)

ramlala puja on  january

आपको घर पर प्रभु श्री राम का पूजन करने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। आइए इसके बारे में जानें विस्तार से -

घर के मंदिर की करें सफाई

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को आप सबसे पहले अपने घर के मंदिर की अच्छी तरह से सफाई करें। ध्यान रखें कि मंदिर में कोई भी फटी पुरानी तस्वीर, कागज या अन्य सामान नहीं होना चाहिए।

इस दिन सबसे पहले मंदिर की सभी तस्वीरों और मूर्तियों को बाहर निकालें और फिर उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें। मंदिर की छोटी- बड़ी तस्वीर को साफ कपड़े से पोछें और इसकी धूल अच्छी तरह से हटाएं।

जिन मूर्तियों को स्नान करना संभव है, जैसे धातु से बनी मूर्तियों को स्नान कराएं और साफ करें। वहीं, अगर कुछ ऐसी मूर्तियां हैं जिन्हें पानी से स्नान नहीं कराया जा सकता है उन्हें आप साफ कपड़े से पोछ लें। मुख्य रूप से रामलला की मूर्ति या तस्वीर की अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: आखिर क्यों 22 जनवरी को ही की जा रही है रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, इस तिथि में क्या है खास

कैसे करें पूजा की तैयारी

घर के मंदिर की सफाई करने के बाद पूजा के स्थान को अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए ध्यान रखें कि आपको ईशान कोण के साथ ही घर के हर एक कोने की अच्छी तरह से सफाई करनी है। अगर आपके घर का मंदिर ईशान कोण पर स्थित है, तो इस स्थान को ठीक से साफ करके पूजा के लिए तैयार करें। पूजा स्थान को साफ करने के साथ खुद की सफाई पर भी ध्यान देना जरूरी है। ध्यान रखें कि पूजा से जुड़े किसी भी अनुष्ठान के लिए आप सबसे पहले स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।

पूजा सामग्री को करें व्यवस्थित

पूजा की पूर्ण सामग्री को एक साफ जगह पर रखें और मंदिर में रामलला की मूर्ति को एक चौकी पर बैठाएं। अगर आपके घर में रामलला नहीं हैं और राम दरबार है, तो उन्हें एक साफ चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर स्थापित करें।

तस्वीर को अच्छी तरह से साफ करें और उस पर चंदन लगाएं। तस्वीर को चंदन लगाने के बाद रामलला का पूजन शुरू करें। पूजा आरम्भ करने से पहले हथेली में जल लेकर संकल्प करें।

मूर्ति के सामने बैठ जाएं और आंखें बंद कर लें। प्रभु श्री राम को अक्षत, चंदन, कुमकुम और फूल चढ़ाकर पूजा शुरू करें। पवित्र वातावरण बनाने के लिए तेल का दीपक और अगरबत्ती जलाएं और श्रद्धा भाव से पूजन शुरू करें।

घर पर करें नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

pran pratistha of ram idol

यदि आपके घर में रामलला की मूर्ति नहीं है, तो आप 22 जनवरी के शुभ अवसर पर नई मूर्ति घर लाएं और अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्रतिष्ठा घर के मंदिर में करें। यह समय नई मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा के लिए सबसे शुभ है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि इसी समय अयोध्या के राम मंदिर में भी राम जी की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। मूर्ति स्थापित करने के बाद मूर्ति में दिव्य उपस्थिति को आमंत्रित करने वाले मंत्र विधिपूर्वक पढ़ें।

इसे जरूर पढ़ें: अयोध्या रामलला की मूर्ति का हुआ चयन, जानें मंदिर में क्यों की जाती है प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और इसका महत्व

कैसे करें मूर्ति का अभिषेक

यदि आपके घर में रामलला की मूर्ति है तो सबसे पहले उस मूर्ति का जलाभिषेक करें और पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद एक बार फिर मूर्ति को जल से स्नान कराएं। मूर्ति के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें और प्रभु श्री राम की आरतीकरें। कोशिश करें कि परिवार के सभी लोग मिलजुल कर इस दिन पूजा करें, जिससे समृद्धि बनी रहेगी और प्रभु का आगमन घर में होगा। भक्ति भाव से राम जी की आरती गाएं।

रामलला को भोग में क्या अर्पित करें

रामलला को भोग के रूप में आप फल, मिठाई तो अर्पित करें। साथ ही, आप इस दिन आटे की पंजीरी, पंचामृत और खीर का भोग अवश्य लगाएं। भोग को राम जी की मूर्ति के आगे रखें और ग्रहण करने का आग्रह करें। प्रसाद पूरे घर के लोगों में वितरित करें।

पूजन के बाद घर में कपूर और घी के दीपक जलाएं

how to celebrate ramlala murti pran pratistha day

इस विशेष दिन आप कपूर जलाएं और पूरे घर में इसका धुंआ जाने दें। साथ ही, आप शाम को पूरे घर में दीपक जलाएं और दिवाली की तरह खुशियां मनाएं। इस दिन संध्या काल में मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। इसे प्रभु श्री राम के आगमन का प्रतीक माना जाता है।

यदि आप रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यहां बताए तरीके से पूजन करती हैं, तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और समृद्धि आएगी।

इसे जरूर पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir Live Updates: भक्ति में सराबोर अयोध्या नगरी, राम मंदिर से जुड़ी ये जानकारी क्या जानते हैं आप?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP