Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इसके लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या अयोध्या पहुंच रही है। मंदिर में हर दिन भव्य आरती का आयोजन होगा जिसमें सिर्फ पास धारक लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होगी। यूं तो आप मंदिर के काउन्टर से ऑफलाइन भी पास बुक कर सकती हैं। लेकिन, खास बात ये है कि अब इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू हो गयी है। जी हां, आप राम लला की आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन घर बैठे भी पास बुक कर सकती हैं। बुकिंग सर्विस 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अगर आप प्रभु श्री राम जी की आरती में जाना चाहती हैं तो यहां देखिए ऑनलाइन पास बुक करने की पूरी प्रोसेस।
अयोध्या में भगवान राम लला की दिन में तीन बार आरती का आयोजन किया जाएगा। पहली आरती सुबह 6.30 बजे, दूसरी दोपहर 12 बजे और तीसरी शाम 7.30 बजे को होनी है। इस आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को पास बनवाना अनिवार्य किया गया है। आरती की एक स्लॉट में सिर्फ 30 लोगों को एंट्री दी जाएगी और बिना पास वाले लोग को आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
इसे भी पढ़ें: इस मूर्तिकार की तराशी गई प्रतिमा राम मंदिर में होगी विराजमान, जानें इसमें क्या है खास
10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को अलग से आरती पास बुक कराने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा अगर आप आरती के लिए मंदिर(रामटेक मंदिर) में प्रवेश करने जा रही हैं तो अपनी आईडी प्रूव की एक फिजिकल कॉपी साथ रखना अनिवार्य है। बता दें, अगर कोई श्रद्धालु अपनी बुकिंग कैंसल करता है, तो उस स्लॉट में अन्य भक्त अपनी बुकिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन से पहले जानें राजा राम के जीवन की महागाथा, पढ़ें Best Books On Shri Ram
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।