विंटर कपड़ों को इन ट्रिक्स से करें सेट, स्वेटर से लेकर टोपी और मोजा खोजने में नहीं होगी परेशानी

Wardrobe Organization Hacks: सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर से लेकर टोपी, जैकेट और मोजों का भंडार लग जाता है। ऐसे में अगर इन कपड़ो को व्यवस्थित करके न रखा जाए, तो एक कपड़े के चक्कर में पूरे कपड़ों को इधर-उधर करना पड़ जाता है। 
wardrobe organization hacks

Winter Clothes Organise Hacks: सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों का ढेर लग जाता है। स्वेटर, जैकेट, टोपी, दस्ताने और मोजे, सब कुछ एक साथ मिलकर अक्सर गड़बड़ कर देते हैं। जरा सोचिए, कि आपको किसी काम के लिए अर्जेंट जाना है और आपको अपने पसंदीदा स्वेटर नहीं मिल रहा है। या फिर, आपको अपने सबसे अच्छे जैकेट का पता नहीं चल रहा है।

ऐसी स्थितियों में आपकी अलमारी का व्यवस्थित न होना काफी परेशानी का कारण बन सकता है। लेकिन अब आपको इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी अलमारी को व्यवस्थित रख सकते हैं।

कपड़े की अलमारी में ऐसे करें व्यवस्थित

Winter Clothes Hacks

  • अगर आप अपने कपड़ों को आसानी से खोजना चाहती है, जो इसके लिए एक तरह के कपड़ों को एक साथ करें।
  • सभी स्वेटर को एक साथ, जैकेट को एक साथ और मोजे को एक साथ रखें। इससे आपको चीजें ढूंढने में आसानी होगी।
  • अब अलमारी में फोल्ड किए हुए स्वेटर और मोजे रखें। आप अलग-अलग तरह के डिब्बे या बैग का उपयोग करके भी दराजों को और अधिक व्यवस्थित बना सकते हैं।
  • जैकेट और कोट को हैंगर पर लटका कर शेल्फ पर रखें। इससे वे सुरक्षित रहेंगे और जगह भी कम लेंगे।
  • गर्मियों के कपड़े, जो आपको जरूरी नहीं है, उन्हें अलग रखें। इसके बाद सर्दियों के कपड़े अलग रखें। इससे आपकी अलमारी हमेशा व्यवस्थित रहेगी।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में बदबूदार वूलन कपड़े को साफ करने के आसान टिप्स

छोटी चीजों को व्यवस्थित करने के लिए

winter clothes organization

  • कार्डबोर्ड से बने बॉक्स में आप टोपी, दस्ताने और अन्य छोटी चीजों को उसमें करके रखें।
  • सामान को पहचानने के लिए उसके ऊपर अलग-अलग रंगों के निशान लगाएं।
  • अगर आपके पास ज्यादा कपड़े हैं तो आप वैक्यूम सील बैग का उपयोग करके उन्हें कम जगह में स्टोर कर सकते हैं।

अतिरिक्त टिप्स

clothing storage hacks

  • सर्दियों के कपड़े पहनने से पहले उन्हें धो लें या ड्राई क्लीन करवा लें। इससे वे साफ-सुथरे रहेंगे और आपको बीमारी से भी बचाएंगे।
  • हमेशा मौसम के अनुसार कपड़े पहनें। इससे आपको न तो ज्यादा गर्मी लगेगी और न ही ज्यादा ठंड।
  • कपड़ों को धोते समय उनके लेवल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। इससे आपके कपड़े लंबे समय तक चलेंगे।

इसे भी पढ़ें-गर्मी के मौसम में रहना है कूल तो अपनाएं कपड़ों से जुड़े 3 हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP