DIY Jewellery Organisation Ideas: महिलाओं को अक्सर ज्वलेरी का कलेक्शन रखने का शौक होता है और वे हर तरह के ड्रेसेज के साथ अलग-अलग तरीके के नेकलेस, ब्रेसलेट, चेन, इयररिंग्स आदि रखती हैं। कुछ महिलाएं इन ज्वेलरी का कलेक्शन तो बना लेती हैं, लेकिन सभी को सहेजकर रखना उन्हें काफी चैलेंजिंग लगता है, क्योंकि कई बार महिलाओं को जल्दबाजी में तैयार होकर निकलना होता है। ऐसे में, बॉक्स से जो भी हाथ में आ जाए, वो पहन लेती हैं और फिर वैसे ही बॉक्स को बंद करके रख देती हैं। ऐसा बार-बार करने से सभी ज्वेलरी आपस में उलझकर टूटने लगते हैं या कई बार उनका रंग खराब होने लगता है। इसलिए, उसे लॉन्ग लाइफ तक चलाने के लिए सही तरीके से सहेज कर रखना बेहद जरूरी होता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, आपकी ज्वेलरी भी अक्सर उलझ जाती है या आपको जल्दी-जल्दी में ढूंढना मुश्किल लगता है, तो इसे व्यवस्थित रखने के कुछ सिंपल उपायों को आप भी अपना सकती हैं। इसके लिए आपको महंगे स्टोरेज बॉक्स खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम आप कुछ सिंपल DIY तरीकों के इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप इन्हें सहेज कर रख सकती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ क्रिएटिव और बजट-फ्रेंडली DIY ज्वेलरी ऑर्गनाइजेशन के बेहतरीन आइडियाज के बारे में।
DIY तरीके से कैसे ऑर्गनाइज करें ज्वेलरी? (How To Make DIY Jewellery Organisers At Home)
लकड़ी से बनाएं ऑर्गनाइजर
एक छोटी लकड़ी की तख्ती लेकर उसमें कुछ छोटे-छोटे हुक्स लगा दें। अब, इस पर आप अपनी चेन, हार और ब्रेसलेट आदि टांग सकती हैं। इसे दीवार पर या अपने अलमारी में भी चिपका सकती हैं। अगर आपको हुक लगाने में दिक्कत आ रही है, तो आप उसमें कुछ छोटी कील्स लगा कर भी इसपर ज्वेलरी हैंग कर सकती हैं।
ट्रे में ऐसे रखें अपनी ज्वेलरी
अगर आपके पास समय की कमी है और आपको हर दिन जल्दबाजी में तैयार होकर कॉलेज या ऑफिस जाना होता है, तो आप ज्वेलरी रखने के लिए किसी पुरानी ट्रे का यूज कर सकती हैं। एक पुरानी या कम इस्तेमाल होने वाली ट्रे लें और उसमें छोटे-छोटे बॉक्स रख दें। इन सभी बॉक्स में आप अपनी रेगुलर वियर ज्वेलरी जैसे गूठियां, इयररिंग्स और छोटे आभूषण को रख सकती हैं। इन बॉक्स में आप कॉटन का कुशन बनाकर डाल सकती हैं जिससे ज्वेलरी का रंग खराब न हो। इस ट्रे को आप ऐसी जगह रखें जहां से आपको इन्हें रोज निकालना आसान हो। इससे आपको रोजाना मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें-Jewellery Designs: घाघरा चोली के साथ पहनें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, देखें डिजाइंस
पुरानी फोटोफ्रेम का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में कोई ऐसा फोटो फ्रेम है जो काफी पुराना हो गया है, तो उसका इस्तेमाल आप इयरिंग्स स्टोर करने में कर सकती हैं। एक फोटो फ्रेम लें। उसमें लगे फोटो को निकाल दें। अब, उसमें लाइन से नेट या तार लगा दें। इसके बाद आप इसमें अपने इयरिंग्स के कलेक्शन को हैंग कर सकती हैं। यह न केवल आपकी इयररिंग्स को ऑर्गेनाइज रखने में मदद करेगा, बल्कि दीवार पर एक डेकोरेटिव आइटम जैसा भी काम कर सकता है।
यह भी पढ़ें-अगर आपको इयररिंग्स, नेकलेस आदि पसंद है तो जानिए ये DIY ज्वेलरी हैक्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों