अगर आपको इयररिंग्स, नेकलेस आदि पसंद है तो जानिए ये DIY ज्वेलरी हैक्स

अगर आपको ज्वेलरी पहनना अच्छा लगता है और हर रोज़ कुछ नया ट्राई करने का मन करता है तो ये DIY ज्वेलरी हैक्स आपके काम आएंगे। 

Shruti Dixit

ज्वेलरी चाहें आर्टिफीशियल हो या फिर ओरिजनल कई लड़कियों के लिए ये किसी खजाने से कम नहीं होती है। ज्वेलरी का शौक रखने वाली लड़कियों के लिए बदल-बदल कर इन्हें पहनना पैशन होता है। पर कई बार ज्वेलरी मालफंक्शन का शिकार भी होना पड़ता है। कोई इयररिंग जरूरत से ज्यादा लूज हो जाता है, कोई नेकलेस बहुत शॉर्ट हो जाता है, कोई नेकलेस उलझ जाता है। ऐसे में अगर कुछ ज्वेलरी हैक्स आपको पता होंगे जिससे आप इन समस्याओं को आसानी से हल कर लें तो ये अच्छा होगा ना। तो इस वीडियो में देखें ज्वेलरी से जुड़े कुछ खास हैक्स।

 
Disclaimer