चीजों को खासतौर से फूड आइटम्स को स्टोर करने के लिए टिन कैन काफी प्रभावी तरीका है। ऐसे कैन खोलने के लिए ओपनर्स होते हैं, जिनसे उनकी लिड हटाना आसान होता है। क्या आपको पता है कि इन कैन ओपनर्स की शुरुआत बहुत बाद में हुई। पहले टिन के कैन्स को हथौड़ी मारकर खोला जाता है। इसके बाद 1858 में इन ओपनर्स की इंवेशन हुई। शुरुआत में इन्हें हैवी मेटल से बनाया गया, लेकिन फिर उन्हें भी हैंडल करने लायक बनाया गया।
खैर यह तो रही ओपनर की हिस्ट्री, लेकिन अब भी अक्सर कई लोगों के घरों में ओपनर नहीं होता। अब जब ओपनर न हो तो कैन को कैसे खोलेंगे? इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स और तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप कैन को आराम से खोल सकते हैं।
1. चाकू से खोलें कैन
अगर आपके पास ओपनर न हो तो आप किचन नाइफ से भी कैन खोल सकती हैं। मगर इसका इस्तेमाल करते हुए खास ध्यान रखना चाहिए। एक तरीका है कि आप चाकू से लिड को धीरे-धीरे काटकर उसे खोल लें और दूसरा तरीका है कि चाकू को लिड के किनारे से टिकाकर उसे एक तरफ पुश करें। इससे लिड ढीला हो जाएगा और खुल जाएगा।
आप बटर नाइफ या शेफ नाइफ जैसे चाकू का इस्तेमाल करें। इनसे चोट की संभावना कम रहेगी और आपका कैन भी आसानी से खुल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: गंदे डिब्बों को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, लगेंगे नए जैसे
2. चाबी से खोलें कैन
क्या आपने कभी सोचा है कि एक चाबी आपके कितने काम आ सकती है? आप कैन खोलने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, बस चाबी को लेकर कैन के किनारे अटका लें। इसके बाद बेलन, किसी पत्थर या सिल बट्टे (सिल बट्टा रखने के नियम) की मदद से उसके ऊपर से धीरे-धीरे मारें। इस तरह के लिड किनारे से कटने लगेगा और कैन खुल जाएगा।
3. चम्मच से खोलें कैन
कैन ओपनर नहीं है या यूज न करना चाहें तो चम्मच का इस्तेमाल करें। यह शायद सबसे सुरक्षित तरीका है। इसमें जोखिम यही होगा कि चम्मच मुड़ सकता है, लेकिन कैन आपका जरूर खुल जाएगा। इसके लिए कैन को किचन काउंटर (किचन काउंटर ऑर्गेनाइज करने के टिप्स) पर रखें और चम्मच के मुंह वाली तरफ से उसे लिड पर टिका लें। कैन को एक हाथ से कसकर पकड़ें और फिर चम्मच से रिम की दरार में आगे-पीछे रगड़ें। इस तरह से कैन की लिड खुलने लगेगी।
4. फोर्क से खोलें कैन
चम्मच की तरह ही आप फोर्क से भी कैन को खोल सकती हैं। चूंकि फोर्क के आगे वाला हिस्सा नुकीला होता है तो इससे लिड को काटने में आसानी होती है। आप लिड पर इससे छेद करके उसे खोल सकते हैं। अगर लिड कैन पर अलग से है, तो इसे रिम के किनारे लगाकर धीरे से उसे उठा लें। जब ढक्कन ढीला हो तो ऊपर की ओर खींच लें।
इसे भी पढ़ें: जार का जिद्दी ढक्कन नहीं खुल रहा है तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
इसके अलावा आप कैन को किसी भी ऐसी वस्तु से खोल सकते हैं, जिसका निचला हिस्सा नुकीला हो। इससे ढक्कन को काटना आसान होता है। बस किसी शार्प चीज का इस्तेमाल करते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए।
हमें उम्मीद है कैन की लिड खोलने के लिए ये ट्रिक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik, simplemost, foodbeast
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों