herzindagi
Know About Some Tricks To Open Stubburn Jar Lid In Hindi

जार का जिद्दी ढक्कन नहीं खुल रहा है तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

जार का ढक्कन अगर टाइट हो गया है और खुल नहीं रहा है तो ऐसे में आप इन ट्रिक्स की मदद से उसे आसानी से खोल सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-24, 15:34 IST

यह हम सभी के साथ कभी ना कभी होता ही है। कभी अचार का कंटेनर तो कभी मसाले का कंटेनर, जब आप उसे खोलती हैं, तो वह इस कदर जाम हो जाता है कि खुलता ही नहीं है। ऐसा कई कारणों से होता है। कभी-कभी तो वह बेहद टाइट हो जाता है और फिर जोर लगाने के बाद भी आप उसे ओपन नहीं कर पाती हैं। इसके अलावा, कभी-कभी ढक्कन पर आपका हाथ बार-बार फिसलता है और ऐसे में आपको लिड को ओपन करने में परेशानी होती है। अमूमन महिलाएं इस स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति की मदद मांगती हैं।

हालांकि, आपको वास्तव में ऐसा करने की जरूरत ही नहीं है। बल्कि आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स अपनाने की आवश्यकता है जो लिड को ओपन करने में आपकी मदद करें। मसलन, अगर आप लिड पर अपनी ग्रिप को मजबूत करती हैं और उसकी टाइटनेस को कम करने के उपाय करती हैं तो इससे जार का ढक्कन आसानी से खुल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं-

रबर ग्लव्स की लें मदद

Jar Lid Opentips

अगर आपके हाथों पर या जार पर तेल या घी आदि लगा है और इसलिए आपके लिए जार लिड को खोलना मुश्किल हो रहा है तो ऐसे में आप रबर के ग्लव्स की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस ग्लव्स को अपने हाथों में पहनें। यह आपको जार लिड पर अधिक ग्रिप देंगे। जिससे इसे घुमाना और खोलना काफी आसान हो जाएगा।

गर्म पानी भी आ सकता है काम

गर्म पानी भी जिद्दी जार लिड को खोलने में मदद कर सकता है। खासतौर से, अगर जार लम्बे समय तक यूं ही रखने के कारण उसकी लिड टाइट हो गई है या फिर जार एकदम नया है और आप इसे पहली बार खोल रही हैं, तो यह तरीका बेहद ही मददगार है। आपको बस इतना करना है कि आप जार के लिड एरिया को करीबन 30 सेकंड्स के लिए हॉट रनिंग वाटर के नीचे रखें। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे गर्मी के कारण लिड थोड़ा एक्सपेंड हो जाएगी, जिससे सील ढीली हो जाएगी। ढक्कन को हटाने के लिए बस इसे एक बार हल्का सा ट्विस्ट करें और आपका ढक्कन आसानी से खुल जाएगा। हालांकि, इस दौरान इस बात का ध्यान दें कि लिड गरम है तो इसे खोलते समय खुद को जलाएं नहीं।(किचन के नॉर्मल कंटेनर को बनाएं एयरटाइट)

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-किचन में मौजूद प्लास्टिक कंटेनर को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह टिप्स

लिड को करें टैप

tips Jar Lid Open

यह भी एक तरीका है, जो लिड को खोलने में मदद करता है। अगर कंटेनर का लिड जाम हो गया है तो आप इसे हल्का चम्मच से टैप करें। कभी-कभी भोजन ढक्कन के पास फंस जाता है और उसे खोलना मुश्किल हो जाता है। ढक्कन को चम्मच से थपथपाने से भोजन को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे आपकी समस्या दूर हो सकती है।(कंटेनर के बेकार ढक्कन भी आ सकते हैं काम)

इसे जरूर पढ़ें-किचन के लिए सही कंटेनर सलेक्ट करने के लिए यहां से लें आईडियाज

यह भी है तरीका

Jar Lid Open tips

अगर सभी तरीके अपनाने के बाद भी आप जार के लिड को ओपन नहीं कर पाती हैं तो ऐसे में बोतल ओपनर की मदद ली जा सकती है। आपको बस इतना करना है कि आप बोतल ओपनर को जार के लिड के ऊपर रखें और फिर हल्का दबाव देते हुए लिड को खोल लें। इस तरीके से आप कुछ ही सेकंड्स में जार के लिड को ओपन कर सकती हैं। हालांकि, इस दौरान आपको दो बातों का भी ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो इस तरीके को अपनाने से लिड खराब हो जाएगा और आप उसे फिर से यूज नहीं कर पाएंगी। वहीं, इस तरकीब को अपनाने के लिए हमेशा बॉटल ओपनर का इस्तेमाल करें, कभी भी चाकू का इस्तेमाल करने की भूल ना करें(चाकू को रखे नए जैसा)। इससे आपको चोट भी लग सकती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- pixabay

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।