Safety Tips For Solo Travelers: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
आज की तारीख में सोलो ट्रिप भी लोगों के बीच काफी प्रचलित है। अकेले अपनी पसंदीदा जगह घूमना, नए-नए लोगों से मिलना, नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना और नए एक्सपीरियंस गेन करना महिलाओं से लेकर पुरुषों के बीच काफी देखा जा रहा है।
सर्दी और गर्मी की तरह मानसून में भी कई लोग सोलो ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी मानसून में सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो फिर इन ट्रिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करना कतई न भूलें।
अगर आप मानसून में सोलो ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले यह जरूरी होता है कि आप सफर के लिए क्या पैक कर रहे हैं और क्या नहीं। मानसून में सोलो ट्रिप पर निकलने से पहले आपको सारा सामान वाटरप्रूफ बैग में ही पैक करना चाहिए।
मानसून में ट्रिप पर निकलने से पहले रेन कोट, वाटरप्रूफ जूते, कैम्पिंग टेंट, मौसम के अनुसार कपड़े और जरूरी दवाइयों को पैक करना कतई न भूलें। इसके अलावा, वाटरप्रूफ मोबाइल कवर और कुछ फ़ास्ट फ़ूड भी पैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Special Trains For Sawan: भारतीय रेलवे की सौगात, कांवड़ियों के लिए चल रही हैं कई स्पेशल ट्रेनें
अगर आप मानसून में सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो फिर सबसे पहले आपको सही जगह का चुनाव करना चाहिए। अगर आप मानसून में गलत जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं, तो आपके लिए बहुत सारी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
सोलोन ट्रिप के लिए अगर आप पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ऐसे हिल स्टेशन का चुनाव करना चाहिए, जहां अधिक खतरे का डर न हो। मानसून में आप पहाड़ों की जगह रेगिस्तान या ऐतिहासिक जगह, जैसे-जयपुर, उदयपुर, भोपाल, दिल्ली या चेन्नई जैसी जगहों पर पहुंच सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
सोलो ट्रिप को यादगार और सुरक्षित बनाने का सबसे शानदार तरीका यह है कि आप किसी से जिक्र न करें कि आप अकेले घूमने के लिए जा रहे हैं। अगर आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं और किसी को बता देते हैं, तो बाहरी तत्व इसका फायदा उठा सकते हैं। (गूगल मैप्स पर ऐसे चेक करें लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस)
सोलो ट्रिप के दौरान आपको उसी जगह घूमने के लिए पहुंचना चाहिए, जहां चहल-पहल रहती हो। अगर आप किसी अनदेखी जगह पहुंच जाते हैं और किसी को मालूम चल जाता है कि आप अकेले घूमने निकले हैं, तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सोलो ट्रिप पर निकलने से पहले किसी महिला या पुरुष में अपने आप इमरजेंसी नंबर जरूर रखना चाहिए। खासकर, अगर आप पहाड़ों में मानसून के समय घूमने के लिए निकल रहे हैं, तो भूलकर भी इस टिप्स को इग्नोर न करें।
इमरजेंसी नंबर के रूप में सिर्फ घरवालों का ही नहीं, बल्कि जिस जगह आप घूमने जा रहे हैं, वहां की स्थानीय प्रशासन का नंबर आपके पास जरूर होना चाहिए। इसके अलावा आप अपने ट्रिप का का करेंट लोकेशन भी घरवालों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Flight Tips And Tricks: मानसून में फ्लाइट से घूमने निकल रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।