Relationship Tips: पार्टनर से दूर रहकर भी कायम रख सकते हैं अपना प्यार, बस फॉलो करें ये टिप्स

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार मिस अंडरस्टैंडिंग के कारण लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं। प्यार बरकरार रखना चाहती हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो। 

how to manage long distance relationship

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार धीरे- धीरे प्यार कम होने लगता है। हर छोटी बात पर लड़ाई भी होती हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर से दूर रहती हैं इसके बावजूद आप चाहती हैं कि आप अपने पार्टनर संग प्यार बरकरार रखें तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे पार्टनर से दूर रहकर भी आप अपने प्यार को कायम रख सकती हैं।

बातचीत करते रहे

कितनी भी दूरी क्यों ना हो आपको अपने पार्टनर से बातचीत करते रहना चाहिए। ऐसा करने से दूरी के साथ प्यार बना रहता है। चाहे आप कितना भी व्यस्त क्यों ना हो आपको अपने पार्टनर के लिए दिन भर में 1 घंटे का समय जरूर निकालना चाहिए।

एक-दूसरे को समझे

avoid these mistakes in long distance relationship

दूर रहने के बाद भी हमें एक- दूसरे की परेशानियों को समझना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर की परेशानियों को नहीं समझती हैं तो आपके रिश्ते में कड़वाहट आ सकती हैं। एक- दूसरे की परेशानियों को समझना बहुत जरूरी हैं।(लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले रखें इन बातों का ख्याल)

इसे जरूर पढ़ें -रिलेशनशिप में ब्रेकअप से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

रिस्पेक्ट करें

आपको अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट देना चाहिए। ऐसी कोई भी बातें ना कहें जिससे की आपके पार्टनर को बुरा लगे। कई बार हम गुस्से में कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिससे की हमारे पार्टनर को बुरा लग जाता है। ऐसी चीजों से रिश्ते खराब होने लगते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ स्टाग बांड शेयर करना चाहती हैं तो आपको उन्हें रिस्पेक्ट देना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें -रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें

वीडियो कॉल करें

वीडियो कॉल पर आप अपने पार्टनर से बात करें। ताकि आपको ऐसा ना लगे कि आप अपने पार्टनर से दूर है। आपको समय- समय पर अपने पार्टनर से वीडियो कॉल पर बातचीत करते रहना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP