रिलेशनशिप में ब्रेकअप से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

कई बार रिलेशनशिप में छोटी-छोटी गलतियां ब्रेकअप की वजह बनती हैं। वहीं अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपका रिश्ता ब्रेकअप तक पहुंचने से बच सकता है।

how can i keep my relationship healthy

आज के वक्त में दो लोगों का डेट करना, रिलेशन में आना और फिर ब्रेकअप कर लेना बहुत नॉर्मल सी बात हो गई है। रिलेशनशिप में सीरियस रहने को आज के वक्त में काफी लोग आउटडेटेड समझने लगे हैं लेकिन असल में तो प्यार वही है जिसमें दो लोग एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए कोशिश करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि दो लोग एक-दूसरे को पसंद करते हैं, एक-दूसरे का साथ जीने-मरने के वादें करते हैं, पर धीरे-धीरे सब कुछ बिखरने लगता है। रिश्ते की शुरुआत तो बहुत प्यार से होती है पर फिर एक मोड़ पर आकर रिश्ता टूट जाता है और दोनों समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर रिश्ता टूटा क्यों? आखिर अचानक से ऐसा क्या हो गया? लेकिन कोई भी रिश्ता असल में अचानक से नहीं टूटता है। यह एक फिल्म का डायलॉग भी है और काफी हद तक सच भी है।

जैसे कोई रिश्ता बनता अचानक से नहीं है, वैसे ही टूटता भी अचानक से नहीं है। अगर शुरु से ही कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो रिलेशन टूटने की कगार पर नहीं पहुंचेगा। इसके लिए इन आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।

दोनों को आना चाहिए सॉरी कहना

tips to build long lasting relationship

ईगो, रिलेशनशिप(रिलेशनशिप को हैप्पी बनाती हैं ये चीजें) के खराब होने का सबसे बड़ा कारण है। कई बार रिश्ते सिर्फ इसलिए भी टूट जाते हैं कि मैं पहले सॉरी क्यों बोलूं? अगर आपकी गलती है, आपको लगता है कि आपने गुस्से में या गलती से अपने पार्टनर से कुछ गलत कह दिया है तो तुरंत सॉरी बोलें। कभी-कभी बात संभालने के लिए अपनी गलती न होने पर भी आप सॉरी बोल सकते हैं हालांकि बाद में अपने पार्टनर को सही-गलत का फर्क जरूर समझाएं। यह कोशिश किसी एक तरफ से नहीं, बल्कि दोनों तरफ से होनी चाहिए।

दिल में बातें न रखना

यह किसी भी रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह है। जब दो लोग जो एक रिश्ते में हैं, वे एक-दूसरे से दिल की बातें कहना छोड़ देते हैं तो दिल में रखी हुई ये बातें रिश्ते को खराब कर देती हैं। अपने पार्टनर से कोई शिकायत है, कोई बात पसंद नहीं आ रही है, कुछ अच्छा नहीं लग रहा है तो अपने पार्टनर से बात करें। दिल में जब एक-दूसरे के खिलाफ बातें इकट्ठा होने लगती हैं तो रिश्ता खराब होने में देर नहीं लगती है। (पार्टनर को न बताएं ये बातें)

एक-दूसरे की फीलिंग्स को इज्जत देना

tips for maintaining a healthy relationship

रिलेशनशिप में दोनों लोग एक बराबर होते हैं। कोई छोटा या बड़ा नहीं हो सकता है इसलिए दोनों ही फीलिंग्स को भी एक जैसी वैल्यू, एक जैसी इज्जत मिलनी चाहिए। अगर रिश्ते में सिर्फ एक ही इंसान की चीजों को, उसकी बातों को इज्जत मिलेगी तो रिश्ता अपने आप कमजोर होता जाएगा।

यह भी पढ़ें-बात-बात पर हो जाता है पार्टनर पर शक? इन टिप्स की लें मदद

एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करना

प्यार किसी को बांधकर रखना नहीं है बल्कि उसके सपनों को ऊंचाई देना है, उसे पंख फैलाकर उड़ने के लिए प्रेरणा देना है। अपने पार्टनर की सफलता से जलना या फिर उसे आगे बढ़ता देख इनसिक्योर महसूस करना, ये बातें रिश्ते को खराब कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP