इन दिनों लोगों के ऊपर पालतू जानवरों के हमला करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी इस बात से परेशान हैं कि कैसे इनको ट्रेन किया जाए, ताकि घर के अंदर के साथ बाहर भी आपके इंस्ट्रक्शन को मानें। पालतू जानवरों को प्रशिक्षित करने में समय और प्रयास लगता है। हार न मानें अगर आपका पालतू तुरंत चीजों को नहीं समझता है। आइए जानते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा।
पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देने के कई वजह होते हैं
ट्रेनिंग के माध्यम से आप अपने पालतू जानवर को काटने, चबाने, भौंकने, कूदने जैसे व्यवहारों से रोक सकते हैं। ट्रेनिंग आपके पालतू जानवरों और दूसरों को खतरनाक स्थितियों से बचाने में मदद कर सकती है, जैसे कि सड़क पर दौड़ना या आक्रामक व्यवहार करना। ट्रेनिंग आपको अपने पालतू जानवर के साथ बेहतर ढंग से बात करने में मदद करती है, जिससे आप उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। ट्रेनिंग आपके और आपके पालतू जानवर के बीच विश्वास और बंधन को मजबूत बनाने का एक शानदार तरीका हो सकते हैं।
पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देने के आसान तरीके
पालतू जानवरों को उचित तरीके से ट्रेनिंग देना उनके व्यवहार को सुधारने और आपके साथ उनके साथ प्यारे रिश्ते को मजबूत करने में मदद करता है। यहां कुछ आसान और प्रभावी तरीके दिए गए हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पालतू जानवर भी सिखा सकता है आपको बहुत कुछ
सभी परिवार के सदस्य एक जैसे कमांड दें
जब भी आपका पालतू जानवर सही व्यवहार करता है, तो उसे इनाम दें। यह इनाम ट्रीट्स, लाड-प्यार या खिलौने हो सकते हैं। सही व्यवहार के तुरंत बाद इनाम दें, ताकि आपका पालतू समझ सके कि किस वजह से उसे इनाम मिला है। ट्रेनिंग के लिए नियमित समय निर्धारित करें। प्रतिदिन एक ही समय पर ट्रेनिंग सेशन रखें। सभी परिवार के सदस्य एक जैसे कमांड दें। उदाहरण के लिए, अगर बैठने के लिए 'सिट' कमांड इस्तेमाल करते हैं, तो हर कोई वही शब्द इस्तेमाल करें।
क्लिक के बाद इनाम दें
ट्रेनिंग के दौरान धैर्य रखें। सभी पालतू जानवर जल्दी नहीं सीखते, इसलिए उन्हें समय दें। ट्रेनिंग को छोटे-छोटे स्टेप्स में बांट कर दें। एक बार में एक ही नया कमांड सिखाएं और जब पालतू जानवर इसे समझ जाए, तो अगले स्टेप पर जाएं। क्लिकर का इस्तेमाल सही व्यवहार के संकेत के तौर में करें। क्लिक के बाद इनाम दें। सही दिशा में चलने के लिए लेस और हार्नेस का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: पहली बार पाल रहे हैं Pet तो इन बातों का रखें ध्यान
कमांड दे कर प्रैक्टिस कराएं
अपने पालतू जानवर को अन्य पालतू जानवरों और लोगों से मिलाएं, ताकि उनका सामाजिक व्यवहार बेहतर हो सके। उन्हें नियमित तौर पर पार्क ले जाएं, जहां वे नए लोगों और जानवरों से मिल सकें। 'कम' कमांड का प्रैक्टिस करें, ताकि वे आपके बुलाने पर आएं। 'स्टे' कमांड का अभ्यास करें, जिससे वे आपकी अनुमति के बिना अपनी जगह से न हटें। अनचाहा व्यवहार जैसे चबाना या भौंकना को ठीक करने के लिए उनका ध्यान अन्य गतिविधियों की ओर मोड़ें। अगर पालतू जानवर गलत व्यवहार करता है, तो उसे थोड़ी देर के लिए अलग रखें, ताकि वह समझ सके कि उसका व्यवहार अस्वीकार्य है।
अपने पालतू जानवर के साथ खेलें, ताकि उसकी ऊर्जा सही तरीके से खर्च हो। मानसिक उत्तेजना के लिए पजल टॉयज का इस्तेमाल करें, जिससे वे अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने पालतू जानवर को आसानी से ट्रेनिंग दे सकते हैं और उसका व्यवहार सुधार सकते हैं। इनाम, धैर्य, और सुसंगतता के साथ, आपका पालतू जानवर जल्द ही आपके निर्देशों का पालन करना सीख जाएगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों