herzindagi
washroom cleaning hacks

Cleaning Tips: बाथरूम में खुशबू को रखना है बरकरार तो आजमाएं ये आसान तरीके

बाथरूम की सफाई करना और उसे लंबे समय तक साफ और खुशबूदार रखना चाहते है तो इन टिप्स को अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 19:05 IST

साफ सफाई रखने से घर की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है और बीमारियों का भी रिस्क कम होता है। घर के सभी हिस्सों की तरह बाथरूम को भी साफ रखना जरूरी होता है। अगर आपका बाथरूम गंदा है तो आपको कई सारी बीमारी हो सकती है। ऐसे में चलिए जानते है कैसे आप अपने घर के बाथरूम को खुशबूदार बना सकते है।

गीला तौलिया न रखे बाथरूम में

आपको अपने घर के बाथरूम में गीला तौलिया नहीं रखना चाहिए। गीला तौलिया से कई सारी बीमारी होती है। साथ ही इससे बदबू भी आने लगता है। कोशिश करें की गीला तौलिया बाथरूम मे न रखे। तौलिया इस्तेमाल करके हमेशा उसे सूखने के लिए धूप में डालें

नींबू से भगाएं बदबू

bathroom cleaning

नींबू की मदद से आप अपने बाथरूम की बदबू से छुटकारा पा सकते है। नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, इसलिए यह एक पावरफुल नेचुरल क्लीनर है। इससे आपके घर के फर्श भी खराब नहीं होंगे। डिटर्जेंट से बाथरूम की सफाई करने के बाद आप सभी जगह नींबू रगड़ दें। कुछ देर बाद पानी से बाथरूम की सफाई कर लें।

डिटर्जेंट को टॉयलेट टैंक में डालें

किसी भी भीनी खुशबू वाले डिटर्जेंट को टॉयलेट टैंक में डाल दें। फ्लश करने पर डिटर्जेंट की महक चारों ओर फैल जाएगी। इससे आपके बाथरूम में हमेशा खुशबू बरकरार रहेगा।

बाथरूम स्प्रे डालें

आप चाहे तो अपने बाथरूम में भी रूम की तरह ही स्प्रे डाल सकते है। बाथरूम में स्प्रे डालने से बाथरूम की खुशबू बरकरार रहती है। ऐसे में किसी भी प्रकार का गंदगी की खुशबू आपको बाथरूम में नहीं आती है।

इसे भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स

बाथरूम को हमेशा करें साफ

बाथरूम को धोने के लिए 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर साफ करें जिससे यह आईने की तरह चमक उठेगा। आपको बाथरूम को करीब सप्ताह में 2 बार साफ करना ही चाहिए। ऐसे में बाथरूम में किसी भी प्रकार का गदंगी नहीं रहेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:पानी की टंकी को साफ करने के आसान तरीके, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत

बाथरूम में रखें एरोमेटिक साबुन

अगर आप किसी सेंटेड साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो बिना एयर फ्रेशनर के आपका पूरा बाथरूम महक उठेगा। इस तरह के सेंटेड साबुन को आप बाथरूम के सिंक पर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके बाथरूम में कभी भी किसी भी प्रकार का बदबू नहीं आएंगा।

बाथरूम में वेंटीलेशन जरूर रखें

आपको बता दें कि बाथरूम में वेंटीलेशन का जगह जरूर रखना चाहिए। बता दें कि बिना वेंटीलेशन के बाथरूम में अजीब सी महक आ जाती है। रोजाना कम से कम 15 मिनट के लिए बाथरूम की खिड़की खुली छोड़ दें। इससे फ्रेश हवा अंदर आएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।