DIY Ideas: प्लांटर्स हमारे घरों को सजाने का एक खूबसूरत तरीका होते हैं। लेकिन प्लांटर्स को स्टैंड पर रखना उन्हें और भी खूबसूरत बना देता है। प्लांट्स आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुके हैं। कुछ लोग प्लांटर्स को किचन में काम में लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग इससे अपने घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाते हैं।
आप बाजार से प्लांटर स्टैंड खरीद सकते हैं, जो आपको काफी महंगे दाम पर मिलेगा। लेकिन अगर आप थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाते हैं, तो आप फ्रूट कैरेट का इस्तेमाल करके घर पर ही प्लांटर स्टैंड बना सकते हैं। यहां कुछ DIY Ideas दिए गए हैं, जिनसे आप फ्रूट कैरेट का इस्तेमाल करके प्लांटर स्टैंड बना सकते हैं।
फ्रूट कैरेट प्लांटर स्टैंड के लिए आपको चाहिए
- फ्रूट कैरेट
- पुराने रोशनदान का फ्रेम
- गोंद और प्राइमर रंग
- 4 पहिये और प्लांटर
इसे भी पढ़ें: अपने प्लांट्स को रखने के लिए इन क्रिएटिव स्टैंड्स की लें मदद
फ्रूट कैरेट से कैसे बनाएं प्लांटर स्टैंड
- एक लकड़ी का टोकरा ले लें, आप चाहें तो फल विक्रेताओं से भी ले सकते हैं और एक पुराने रोशनदान का फ्रेम लें, फिर इसे अच्छे से रेत डालें और उन्हें स्क्रू का इस्तेमाल करके कस लें।
- फ्रूट कैरेट को गोंद से जोड़कर एक त्रिकोणीय या चौकोर आकार में भी बना सकते हैं।
- अगर आप चाहते हैं कि यह एक चलने वाली ट्रॉली हो, इसके लिए मैंने 2 प्लैंक सपोर्ट का इस्तेमाल करके नीचे 4 पहिये जोड़ सकते हैं।
- गोंद के सूखने के बाद, प्लांटर को स्टैंड पर रखें।
- अगर आप चाहें, तो आप फ्रूट कैरेट को रंग सकते हैं। पेंटिंग के लिए संरचना तैयार कर लें। पहले लकड़ी के भराव से शुरू करें, फिर सतह को चिकना करने के लिए लकड़ी के प्राइमर की एक परत और उसके बाद हल्की सैंडिंग कर लें।
- स्टैंड को रंगने के लिए लैवेंडर और बेज शेड के साथ-साथ 2 मेटल की टोकरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर रेलिंग प्लांटर्स को यहां रखा जा सकता है।
- आखिर में टोकरियों को स्टैंड पर लगा कर नए मिट्टी के बर्तनों में कुछ पौधे लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर में कर रही हैं हैंगिंग बास्केट प्लांटिंग तो लगाएं उसमें यह हर्ब्स
फ्रूट कैरेट से प्लांटर स्टैंड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- लकड़ी के टुकड़े को मनचाहा आकार दे सकते हैं।
- फ्रूट कैरेट को गोंद से लकड़ी के टुकड़े पर चिपका दें।
- अगर आप चाहें, तो आप फ्रूट कैरेट और लकड़ी के टुकड़े को रंग सकते हैं।
- गोंद के सूखने के बाद, प्लांटर को स्टैंड पर रखें।
- प्लांटर्स के लिए सही आकार का स्टैंड चुनें।
- स्टैंड को मजबूत बनाने के लिए गोंद का अच्छी तरह से इस्तेमाल करें।
- अपने प्लांटर स्टैंड को सजाने के लिए आप रंगों, मोतियों, या अलग- अलग सजावटी वस्तुओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके घर में पुराने रोशनदान के फ्रेम के बजाए सीढ़ियां हैं, तो ऐसे में आप उसे भी बतौर प्लांट स्टैंड इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसकी अलग-अलग शेल्फ पर डिफरेंट साइज के प्लांट्स रख सकते हैं। यह आपके लिविंग और बेड रूम के एक कॉर्नर में या फिर बालकनी आदि में भी देखने में काफी अच्छा लगता है। इन DIY Ideas के अलावा, आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके फ्रूट कैरेट से कई तरह के प्लांटर स्टैंड बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों