पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स

क्या आपको पता है कि माली अपने पौधों में ऐसा क्या डालते हैं जिससे पौधे हमेशा हरे-भरे बने रहते हैं। नर्सरी से घर लाने के बाद अगर आपके पौधे में भी फूल नहीं आते तो ये टिप्स काम आएंगे। 

 
Shruti Dixit
Best fertilizers for flowering plants

आपके साथ ऐसा कितनी बार हुआ है कि नर्सरी से बहुत ही खूबसूरत पौधा लेकर आएं। उसे घर आकर गमले में लगाएं। कुछ समय बाद उसमें फूल या फल कुछ भी ना आए। नर्सरी से हम जो भी पौधा चुनते हैं वह फूलों या फलों से भरा रहता है, लेकिन ऐसा हमारे घरों में क्यों नहीं होता? माली पौधों में ऐसा क्या डालते हैं जिससे नर्सरी में उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी होती है? आज हम ऐसे ही कुछ गार्डनिंग सीक्रेट्स के बारे में बात करने वाले हैं।

किसी भी मौसम में ये गार्डनिंग हैक्स काम करेंगे। इनमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा और 50 से 100 रुपये के बीच ही आपका काम हो जाएगा। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें फूलों के पौधे बहुत पसंद हैं, तो ये हैक्स जरूर अपनाएं।

10-15 रुपये में मिलेंगे ढेर सारे गुलाब के फूल

सबसे पहले आपको ऐसा नुस्खा बताते हैं कि फल और फूल दोनों ही आपके पौधों में बहुत अच्छे से उगें। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है सरसों की खली। देखिए मार्केट में दो तरह की सरसों खली मिलती है, एक पीली सरसों और दूसरी काली सरसों की खली। आपको प्योर खाद ही लेनी है। वैसे भी जिस तरह से आप खाद बनाएंगी वो काफी इकोनॉमिकल रहेगी।

क्या करें?

  • 250 ग्राम सरसों खली को 10 लीटर पानी में मिलाएं।
  • अब देसी मट्ठा (बिना नमक वाली ताजा छाछ) को खाद वाले पानी में डालें। इसे लगभग आधा लीटर ही इस्तेमाल करें।
  • अब उस बर्तन को तीन दिन तक ढक कर रख दें।
  • हर दिन आपको बस खाद को मिक्स करना है।
flowering plants and gardening

कैसे करें इस्तेमाल?

  • आधा मग लिक्विड खाद लें। इसमें आधा जग पानी मिक्स करें।
  • अब पौधे की जमी हुई मिट्टी को थोड़ा-सा खोदें। सिर्फ ऊपरी हिस्से से मिट्टी को खोदकर घास और पत्तियों को हटाएं।
  • अब पौधों में ये खाद डालें। एक पौधे में लगभग आधा लीटर डाइल्यूटेड खाद इस्तेमाल होगी।
  • एक बार ये खाद बनाने के बाद आपको कम से कम 20 दिनों तक पौधे में किसी भी तरह का कोई फर्टिलाइजर नहीं डालना है।

इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

mogra plan and gardening

फलों वाले पौधों में किस तरह से डालें खाद?

फल वाले पौधों को बहुत ज्यादा न्यूट्रिएंट्स चाहिए होते हैं। यही कारण है कि इन्हें खाद भी बेहतर क्वालिटी की ही चाहिए होती है।

फलों वाले पौधों के लिए ज्यादा पकी हुई गोबर की खाद इस्तेमाल करनी चाहिए। इसमें आप कम्पोस्ट भी डाल सकती हैं।

gardening and manuer

क्या करें?

  • खाद डालने से पहले पौधे की ऊपरी सतह की मिट्टी की थोड़ी-सी गुडाई कर लें। इसे बहुत ज्यादा नहीं खोदना है सिर्फ ऊपरी सतह को ही साफ करना है।
  • इसके बाद गोबर की खाद को अच्छे से पाउडर बना लें। आप घर पर बनाई हुई खाद भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप बाजार से हाई न्यूट्रिएंट्स वाली खाद ले सकती हैं।
  • खाद डालने के बाद एक मुट्ठी बोनमील भी पौधे में डालें।
  • अब ऊपर से गार्डन की थोड़ी मिट्टी डालें।
  • किसी फल वाले पौधे में पानी कम इस्तेमाल होगा तो उसमें फल ज्यादा आएंगे। अगर पानी ज्यादा डाला जाएगा, तो उसमें पत्तियों की ग्रोथ ज्यादा आएगी।

नींबू जैसे खट्टे फल वाले पौधों के लिए ट्रिक

ये ट्रिक एक माली की बताई हुई है जो गांव में अक्सर इस्तेमाल होती है। करना ये है कि 50 ग्राम साबुत नमक (नमक की ढेली जो पिसी हुई नहीं है) लेकर 1 लीटर पानी में मिक्स कर लें। उसे कम से कम दो दिन तक पानी में रहने दें जिससे वो गल जाए। जब ये अच्छी तरह से गल जाए तो आप इस पानी को छानिए और उसे दवा की तरह पौधे में स्प्रे करिए। इससे कई फायदे होंगे जैसे आपके पौधे में कीड़े नहीं होंगे, पौधे में पत्तियों से ज्यादा फलों की ग्रोथ होगी और ये हेल्दी रहेगा।

हां, ये तरीका फूलों वाले पौधों में काम नहीं करेगा। फल वाले पौधों में ही इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज, एक्सपर्ट से जानें गुलाब, गेंदा, गुड़हल को कैसे करें डाइट में शामिल

नर्सरी से लाए पौधे को कैसे लगाएं

पौधे को नए गमले में लगाते समय ये ध्यान रखें कि नीचे की ओर से कोई टहनी आ रही है तो उसे निकाल दें। नीचे जड़ की तरफ से आने वाली टहनी पौधे का पूरा पोषण ले लेती है और ऐसे मामलों में पौधे को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है।

gardening soil and grafting

अगर आप नया पौधा ला रही हैं, तो कोशिश करें कि उसे बड़े गमले में लगाया जाए। गुलाब जैसे पौधे अगर 12 से 18 इंच के गमलों में लगाए जाते हैं, तो इनकी वाटर साइकिल सही रहती है और ये जल्दी मरते नहीं हैं।

शुरुआत में हर रोज पानी ना डालें। पौधे की जड़ें कमजोर रहती हैं और इसके कारण अगर रोजाना तेज धार से पानी डाला जाएगा, तो पौधा मर जाएगा।

क्या आप भी अपने गार्डन में कोई सीक्रेट ट्रिक इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो अपनी ट्रिक हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।