Gardening Hacks: आमतौर पर लोग फलों का तो सेवन करते हैं, लेकिन उनके छिलके यूं ही कूड़े में फेंक देते हैं। वो नहीं जानते कि फलों के छिलके का भी किसी अन्य कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम बात कर रहे हैं नींबू और संतरे के छिलकों के बारे में, जो आमूमन डस्टबीन में डाल दिए जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें, संतरे और नींबू के छिलके से गार्डन में लगे पौधों की ग्रोथ को बढ़ाई जा सकती है। दरअसल, आप इसकी मदद से कंपोस्ट तैयार कर सकती हैं, जिससे आपका बगीचा बिल्कुल हरा-भरा नजर आएगा। तो चलिए जानते हैं कैसे इसकी मदद से आप खाद तैयार कर सकती हैं।
खट्टे फल जैसे नींबू और संतरे में नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटेशियम के अच्छे स्रोत माने जाते हैं, जो पौधों के लिए बेहद लाभदायक होता है। यही कारण है कि इसके छिलके को गार्डेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। बाजार से लाए गए खाद पौधों की गुणवत्ता को कभी-भी खराब भी कर देते हैं। लेकिन, घऱ पर बनाए गए फलों के छिलके वाले खाद पौधों पर नेचुरली प्रभाव डालते हैं। ये खाद पौधों को इंफेक्टेड होने से भी बचाने का काम करते हैं।(घर में रखी ये चीजें पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए हैं वरदान)
इसे भी पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
नींबू और संतरे के छिलके से आप कीटनाशक स्प्रे भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए इन छिलकों को एक कप पानी में 10 मिनट तक उबाल लें। ठंडा होने के बाद इसे किसी स्प्रे बोतल में भर कर पौधों पर इसे छिड़क दें। आप चाहें तो घर के गिले एरिया में भी इसका छिड़काव कर सकती हैं। इससे आपको कीड़ों से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।(बारिश से पौधों को कैसे बचाएं)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- पौधे में लगे रोग की पहचान करने के लिए अपनाएं ये तरीके
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik,
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।