herzindagi
how to fill large pots

पौधा लगाते वक्त कम पड़ गई है मिट्टी, इस देसी जुगाड़ से भर जाएगा बड़े-से बड़ा गमला

Gardening Hacks: पौधा लगाते वक्त अगर आपके मिट्टी की कमी हो जाती है, तो क्या आप परेशान हो जाती है। अगर ऐसा है, तो बता दें, कि आप कुछ देसी जुगाड़ लगाकर इस समस्या से निकल सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-25, 10:30 IST

वर्तमान में लोग अपने घर को डेकोरेट करने के साथ ही छत, बालकनी और गार्डन एरिया में पौधे लगाना पसंद करते हैं। पौधे न केवल घर को सुंदर बनाने के साथ ही मन को शांत रखने में मदद करता है। अब ऐसे में अधिकतर लोग गमला, पौधे से लेकर मिट्टी को बाजार से खरीदकर लाते हैं। लेकिन कई बार प्लांट को लगाते वक्त मिट्टी कम पड़ जाती है।

खासकर अगर गमले बड़े हैं। अगर आपके साथ भी कभी यह समस्या आई हैं, तो परेशान होने के बजाय आप कुछ देसी जुगाड़ लगाकर इस परेशानी से निकल सकती हैं। ये जुगाड़ बिल्कुल फ्री और कारगर है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे देसी जुगाड़ बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से बड़े-से-बड़े गमले को भर सकते हैं।

पुराने अखबार और कार्डबोर्ड

reuse waste materials gardening

पौधा लगाते वक्त अगर मिट्टी की कमी हो गई है, तो आप घर में मौजूद पुराने अखबार कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। कार्डबोर्ड और अखबार, धीरे-धीरे सड़कर मिट्टी में मिल जाते हैं। ये न केवल गमले को भरने में मदद करेंगे बल्कि पौधे के लिए खाद का काम भी करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पुराने अखबार या कार्डबोर्ड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और गमले के निचले हिस्से में डाल दें। अब इसके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी डालें और फिर पौधा लगा दें।

इसे भी पढ़ें- हाउसहोल्ड आइटम्स की मदद से कुछ इस तरह बनाएं गार्डन टूल्स

खाद और कंपोस्ट

कई बार हम सभी केवल मिट्टी को गमले में भरकर पौधा लगाता है। ऐसे में ज्यादा मिट्टी की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास मिट्टी कम है, तो मिट्टी कम पड़ने पर आप खाद और कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। खाद में  भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं,  जो पौधे के विकास के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसके लिए गमले के निचले हिस्से में थोड़ी सी खाद या कंपोस्ट डालकर उसके ऊपर मिट्टी डालें पौधा लगा दें।

यह विडियो भी देखें

सूखे पत्ते और घास

cardboard for gardening

मिट्टी कम पड़ने पर आप सूखे पत्ते और घास का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूखे पत्ते और घास जैविक पदार्थ होते हैं जो सड़कर मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं। इस्तेमाल करने के लि सूखे पत्तों और घास को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गमले में डाल दें। इसके ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगा दें।

इसे भी पढ़ें- गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik, Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।