वर्तमान में लोग अपने घर को डेकोरेट करने के साथ ही छत, बालकनी और गार्डन एरिया में पौधे लगाना पसंद करते हैं। पौधे न केवल घर को सुंदर बनाने के साथ ही मन को शांत रखने में मदद करता है। अब ऐसे में अधिकतर लोग गमला, पौधे से लेकर मिट्टी को बाजार से खरीदकर लाते हैं। लेकिन कई बार प्लांट को लगाते वक्त मिट्टी कम पड़ जाती है।
खासकर अगर गमले बड़े हैं। अगर आपके साथ भी कभी यह समस्या आई हैं, तो परेशान होने के बजाय आप कुछ देसी जुगाड़ लगाकर इस परेशानी से निकल सकती हैं। ये जुगाड़ बिल्कुल फ्री और कारगर है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे देसी जुगाड़ बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से बड़े-से-बड़े गमले को भर सकते हैं।
पुराने अखबार और कार्डबोर्ड
पौधा लगाते वक्त अगर मिट्टी की कमी हो गई है, तो आप घर में मौजूद पुराने अखबार कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। कार्डबोर्ड और अखबार, धीरे-धीरे सड़कर मिट्टी में मिल जाते हैं। ये न केवल गमले को भरने में मदद करेंगे बल्कि पौधे के लिए खाद का काम भी करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पुराने अखबार या कार्डबोर्ड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और गमले के निचले हिस्से में डाल दें। अब इसके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी डालें और फिर पौधा लगा दें।
इसे भी पढ़ें-हाउसहोल्ड आइटम्स की मदद से कुछ इस तरह बनाएं गार्डन टूल्स
खाद और कंपोस्ट
कई बार हम सभी केवल मिट्टी को गमले में भरकर पौधा लगाता है। ऐसे में ज्यादा मिट्टी की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास मिट्टी कम है, तो मिट्टी कम पड़ने पर आप खाद और कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। खाद में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे के विकास के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसके लिए गमले के निचले हिस्से में थोड़ी सी खाद या कंपोस्ट डालकर उसके ऊपर मिट्टी डालें पौधा लगा दें।
सूखे पत्ते और घास
मिट्टी कम पड़ने पर आप सूखे पत्ते और घास का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूखे पत्ते और घास जैविक पदार्थ होते हैं जो सड़कर मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं। इस्तेमाल करने के लि सूखे पत्तों और घास को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गमले में डाल दें। इसके ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगा दें।
इसे भी पढ़ें-गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों