herzindagi
image

हाउसहोल्ड आइटम्स की मदद से कुछ इस तरह बनाएं गार्डन टूल्स

गार्डनिंग करते हुए हमें कई तरह के टूल्स की जरूरत पड़ती है। यूं तो ये टूल्स आपको मार्केट में भी मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें खुद हाउसहोल्ड आइटम्स की मदद से भी बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-27, 10:00 IST

गार्डनिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। प्रकृति के बीच में रहना और गार्डनिंग जैसी मजेदार एक्टिविटी करना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। लेकिन सही तरह से गार्डनिंग करने के लिए कई तरह के टूल्स की जरूरत होती है, जो काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि गार्डनिंग करने के लिए आप महंगे-महंगे गार्डन टूल्स को ही खरीदें। अगर आप चाहें तो इसे अपने घर में मौजूद ही कई तरह के सामान की मदद से बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, घर पर खुद गार्डनिंग टूल्स बनाना ना केवल पॉकेट फ्रेंडली है, बल्कि यह काफी मजेदार भी है। आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके कई तरह के अलग-अलग गार्डन टूल्स तैयार कर सकते हैं। जब आप खुद अपने हाथ से बनाए गए टूल्स को गार्डनिग के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको एक अलग तरह की खुशी का अहसास होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप हाउसहोल्ड आइटम्स की मदद से घर पर ही गार्डन टूल्स किस तरह बनाएं-

घर के सामान से कैसे बन सकते हैं गार्डन के लिए टूल्स? 

Eco-friendly gardening tools

पॉप्सिकल स्टिक

पॉप्सिकल स्टिक से बनाएं प्लांट लेबल किचन में अक्सर हम कई अलग-अलग तरीकों से पॉप्सिकल स्टिक को काम में लेकर आते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इससे प्लांट लेबल बनाकर अपने गार्डन एरिया में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको परमानेंट मार्कर की भी जरूरत होगी। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कुछ पॉप्सिकल स्टिक लें। अगर आपके पास पॉप्सिकल स्टिक नहीं है तो आप कोई भी लकड़ी की स्टिक ले सकते हैं। अब आप एक परमानेंट मार्कर लेकर उस पर प्लांट का नाम लिखें। आप चाहें तो अलग-अलग कलर व डिजाइन भी बना सकते हैं। आखिरी में आप इस पर वाटरप्रूफ सीलेंट का कोट लगाकर पूरी तरह से सूखने दें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: विंडो गार्डनिंग करते हुए इन टिप्स को करें फॉलो

मिल्क जग 

मिल्क जग से बनाएं वाटरिंग कैन अगर आपके पास पुराना मिल्क जग है तो आप उसे पौधां को पानी देने के लिए काम में ला सकती है। इसके लिए आप एक खाली प्लास्टिक का दूध का जग लें और उसे अच्छी तरह क्लीन कर लें। ताकिउसमें दूध की कोई बूंद ना रह जाए। अब आप ड्रिल या किसी नुकीली वस्तु का उपयोग करके, जग के कैप में छोटे-छोटे छेद करें। इससे पौधों को पानी देना काफी आसान हो जाएगा। आपकी वाटरिंग कैनबनकर तैयार है। अगर आप चाहें तो इसे कई अलग-अलग कलर की मदद से सजा भी सकते हैं। 

पुराने कांटे  

Garden tools from household materials

पुराने कांटे से बनाएं गार्डन रेक गार्डनिंग के दौरान हमें गार्डन रेक की जरूरत पड़ती है। आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है। आप पुराने कांटे का इस्तेमाल करके गार्डन रेक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप कांटे के हैंडल को लकड़ी की स्टिक के साथ फिक्स करें।

इसे भी पढ़ें: छत पर गार्डनिंग करते समय इन छह टिप्स को करें फॉलो

आपको इसे अच्छी तरह करना है, ताकि उपयोग के दौरान यह अलग न हो जाए। अब आप खरपतवार निकालने से लेकर मल्च फैलाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। गार्डन एरिया में यह होममेड टूल आपके बेहद काम आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।