गुड़हल का पौधा अपने खूबसूरत फूलों के लिए पहचाना जाता है। गुड़हल का फूल केवल देखने में ही खूबसूरत नहीं होता है, बल्कि उसके धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी होते हैं। जब गुड़हल का पौधा हरा-भरा और फूलों से लदा होता है, तब बगिया की शान बन जाता है। लेकिन, कई बार मौसम बदलने, गलत देखभाल, पोषण की कमी या कीटों के आक्रमण की वजह से इसके पत्ते पीले या भूरे पड़ने लगते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस पौधे का सही ट्रीटमेंट करना है।
गुड़हल का पौधा हरा-भरा और फूलों से लदा बनाने के लिए आपको महंगे फर्टिलाइजर या मुश्किल उपाय करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, आज हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको महज 10 रुपये खर्च करने होंगे। यह तरीका आपका गुड़हल का पौधा हरा-भरा और स्वस्थ बना सकता है। जी हां, यह तरीका और कोई नहीं बल्कि फिटकरी है। पौधे को हेल्दी रखने के लिए फिटकरी एक सस्ता और बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। दरअसल, फिटकरी में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो पीएच बैलेंस को मेंटेन करने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं फिटकरी का गुड़हल के पौधे में किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
गुड़हल का पौधा हरा-भरा रखने के लिए आप फिटकरी का स्प्रे इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में एक ग्राम के करीब सफेद फिटकरी डालें। जब फिटकरी अच्छी तरह से पानी में घुल जाए, तो इसे गुड़हल के पौधे की पत्तियों और तने पर छिड़कें। ऐसा करने से पौधे की पत्तियां हरी रह सकती हैं और फंगल इंफेक्शन भी दूर रहता है। हालांकि, फिटकरी के स्प्रे का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे पर 15 से 20 दिन में एक बार ही करना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: गुड़हल के पौधों को हेल्दी बनाए रखने के लिए डालें ये केमिकल फ्री होममेड खाद
गुड़हल के पौधे को हरा करने में आप फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी लें और उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को आप गुड़हल के पौधे की जड़ या मिट्टी में भी डाल सकती हैं। ऐसा करने से मिट्टी को पोषण मिलता है, जिससे पौधा हरा-भरा हो सकता है।
मौसम बदलने के बाद भी अगर आपका गुड़हल का पौधा हरा-भरा नहीं हो रहा है, तो आप फिटकरी और छाछ के मिक्सचर की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक लीटर पानी लें और उसमें एक ग्राम फिटकरी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिटकरी के घोल में अब 2 से 3 चम्मच खट्टी दही या छाछ डालें और मिक्स कर लें। फिटकरी और छाछ से तैयार नेचुरल फर्टिलाइजर को गुड़हल के पौधे की जड़ में 15 से 20 दिन में डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गुड़हल के पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इन टिप्स की लें मदद
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।