herzindagi
home remedies to remove ants from hibiscus plants

गुड़हल के पौधे में बार-बार लग रही हैं चीटियां? तो इन घरेलू नुस्खों से करें झटपट दूर

गुड़हल के फूलों में अगर बार-बार चीटियां लग रही हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-17, 20:49 IST

गुड़हल के  फूल लाल, सफेद, गुलाबी रंगों के फूल आमतौर पर हर जगह देखने को मिल जाते हैं। खूबसूरत दिखने वाला यह फूल सभी को बेहद पसंद होता है और पूजा में भी गुड़हल का इस्तेमाल भगवान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। यही कारण है कि ये आपको लगभग हर गार्डन, बालकनी या छत पर लगा मिल जाएगा। 

हालांकि, गुड़हल के पेड़ की सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि इसमें कीड़े और चीटियां बहुत जल्दी लग जाती हैं, जो पत्ते से लेकर डालियों तक ही सीमित नहीं होती हैं, बल्कि यह फूल के कलियों पर भी अपना डेरा जमा लेते हैं। इसके कारण गुड़हल के फूल खिलने में रुकावट आ जाती है। 

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है तो चलिए हम आपको इससे निजात पाने के कुछ उपायों के बारे में बताते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको मार्केट से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर रखी चीजों का ही सही तरीके से उपयोग करके अपना काम आसान बना सकती हैं।

गुड़हल के पौधे में लगी चीटियों से छुटकारा कैसे पाएं?

how to remove ants from hibiscus plant

लाल मिर्च और लहसुन का मिश्रण

लाल मिर्च और लहसुन का मिश्रण चींटियों के लिए एक प्राकृतिक विकर्षक हो सकता है। इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 4-5 लहसुन की कलियां कुचलकर मिला लेना है। इस मिश्रण को छिड़कने वाली बोतल में भरकर पौधे की जड़ों और तने पर छिड़कें। इस उपाय को हर हफ्ते कम से कम दो बार जरूर करें। 

नीम के तेल की लें मदद

नीम का तेल भी चीटियों को दूर रखने में मदद करता है। 1 लीटर पानी में 10 बूंद नीम का तेल मिलाएं। फिर, इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की जड़ों और तने पर छिड़कें। इससे गुड़हल में लगी चीटियों से आपको छुटकारा मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें- मुरझा गया है गुड़हल का पौधा तो लें इन सीक्रेट्स की मदद

लकड़ी की राख भी है कारगर

do hibiscus attract ants

लकड़ी की राख चींटियों के लिए एक बाधा पैदा करती है। ऐसे में, आप गुड़हल के पौधे की मिट्टी में थोड़ी लकड़ी की राख मिलाएं। इसके अलावा, आप लकड़ी की राख को पौधे के चारों ओर भी छिड़क सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- गुड़हल के पौधों को हरा-भरा रखने के लिए डालें ये केमिकल फ्री खाद

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।